Alert Issued in Saharanpur After Bird Flu Virus Confirmed in Deceased Tigress बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट, पांच सर्विलांस टीमों का गठन, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsAlert Issued in Saharanpur After Bird Flu Virus Confirmed in Deceased Tigress

बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट, पांच सर्विलांस टीमों का गठन

Saharanpur News - गोरखपुर के प्राणी उद्यान में मरी बाघिन में बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि के बाद सहारनपुर में अलर्ट जारी किया गया है। पशु पालन विभाग ने पांच सर्विलांस टीमों का गठन किया है, जो पक्षियों और पशुओं की निगरानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 16 May 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट, पांच सर्विलांस टीमों का गठन

सहारनपुर गोरखपुर के प्राणी उद्यान में मरी बाघिन में बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि होने के बाद जिले में भी अलर्ट जारी किया है। इसके तहत पशु पालन विभाग ने तहसील स्तर पर पांच सर्विलांस टीमों का गठन कर दिया है, जो वन विभाग के साथ समन्वय बनाकर पक्षियों के अलावा पशुओं पर भी नजर रखेंगी। इसके साथ ही जिले की 75 पोल्ट्री फार्म पर खास नजर रहेगी। विभाग की ओर से पक्षी और पशु पालकों को भी जागरूक किया जा रहा है। किसी पक्षी व पशु अचानक मृत्यु होने पर उनके सैंपल लेकर जांच के लिए बरेली भेजे जाएंगे। हालांकि, जिले में अभी तक कोई भी बर्ड फ्लू केस नहीं मिला है।

गोरखपुर में मरी बाघिन में वायरस के लक्षण की पुष्टि होने के बाद लखनऊ मुख्यालय के निर्देश पर सतर्कता बढ़ाई गई है। वन्यजीवों के साथ पक्षियों में बर्ड फ्लू को लेकर भी सचेत किया गया है। डीएफओ की ओर से समस्त रेंजरों को पत्र लिखकर निगरानी बढ़ाने पर जोर दिया। वहीं, पशुपालन विभाग जनपद की पांच तहसील स्तर पर पर सर्विलांस टीमों का गठन किया है। विभाग के मुताबिक, बर्ड फ्लू एक विषाणु जनित रोग है, जो प्रमुख रूप से घरेलू मुर्गी, बटेर, बत्तख, तितर और प्रवासी पक्षियों से होता है। बीमार पक्षी स्वस्थ पक्षियों और जानवरों संक्रमित कर देता है। इसीलिए सतर्कता बढ़ाते हुए तहसील स्तर पर सर्विलांस टीमें बना दी गई, जिनको अलग-अलग क्षेत्र भी आवंटित कर दिए गए हैं, जहां टीमें अपने क्षेत्र में संचालित होने वाली पोल्ट्री फार्म, मीट की दुकानों, बाहर से आए पक्षियों, जलाशयों में पाए जाने वाली जीवों की निगरानी करेंगी। पक्षियों में अचानक होने वाली बीमारी या मृत्यु होने की दशा में तत्काल सूचना विभाग के उच्चाधिकारियों को देंगी। नियमित पक्षियों के सैंपल एकत्र कर जांच हेतु आईवीआरआई सेंटर इज्जतनगर बरेली को भेजेंगी। इसके साथ ही पशु पालन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी वन विभाग के समन्वय के साथ कार्य करेंगे। ------ वर्जन:- जिले बर्ड फ्लू का कोई केस नहीं है, लेकिन सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसके लिए सर्विलांस टीमों का भी गठन कर दिया गया है। विभाग पूरी तरह पक्षियों और पशुओं की भी निगरानी कर रहा है।----एमपी गौड़, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ----------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।