In MP Class 10 student held hostage, beaten with chappals and belt, threatened to be killed MP: 10वीं के छात्र को बंधक बनाकर चप्पल-बेल्ट से पीटा, जान से मारने की दी धमकी; ये थी वजह, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़In MP Class 10 student held hostage, beaten with chappals and belt, threatened to be killed

MP: 10वीं के छात्र को बंधक बनाकर चप्पल-बेल्ट से पीटा, जान से मारने की दी धमकी; ये थी वजह

  • आरोपी लड़के छात्र को एक कमरे में पकड़कर बेल्ट और चप्पल से मार पीट रहे हैं। स्टूडेंट लगातार कुछ ना करने की बात कह रहा है, लेकिन आरोपी लड़कों ने उसे मारना पीटना नहीं छोड़ा।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियरMon, 27 Jan 2025 03:51 PM
share Share
Follow Us on
MP: 10वीं के छात्र को बंधक बनाकर चप्पल-बेल्ट से पीटा, जान से मारने की दी धमकी; ये थी वजह

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से 10वीं के छात्र को बंधक बनाकर मारने-पीटने का वीडियो सामने आया है। इसमें आरोपी लड़के छात्र को एक कमरे में पकड़कर बेल्ट और चप्पल से मार पीट रहे हैं। स्टूडेंट लगातार कुछ ना करने की बात कह रहा है, लेकिन आरोपी लड़कों ने उसे मारना पीटना नहीं छोड़ा।

मामला ग्वालियर के डबरा देहात के 18 बीघा इलाके का है। पिटाई वाली वीडियो में पीड़ित छात्र लगातार कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि उसने कुछ नहीं किया, लेकिन बेरहम लड़के उसपर ताबड़तोड़ चप्पल और बेल्ट बरसाते रहे। बताया गया है कि मारने वाले लड़के छात्र पर उसकी बहन से बात करने का आरोप लगाते हुए पीट रहे हैं।

ये भी पढ़ें:मैं खुद नहीं बन पाया, महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री

डबरा स्थित सांई विहार कॉलोनी निवासी दसवीं के 17 वर्षीय नाबालिग छात्र ने रात में परिजन के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। बताया गया कि उसके पास एक दोस्त का कॉल आया था, जिसने बताया कि 18 बीघा इलाके में तेरा दोस्त बॉबी बैठा है, तुम भी वहां आ जाओ।

जब स्टूडेंट ने पूछा कि वहां क्या है, तो दोस्त ने कुछ सरप्राइज प्लानिंग की बात कही। स्टूडेंट जब वहां पहुंचा तो कोई नहीं था। जब वह जाने लगा तो कॉल करने वाला युवक तीन अन्य साथियों के साथ वहां पहुंच गया। इनमें से एक लड़के ने पीड़ित से पूछा कि तू मेरी बहन से फोन पर बात क्यों करता है? पीड़ित ने कहा कि वह किसी से बात नहीं करता। इतना सुनने के बाद सभी लड़कों ने उसे गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी।

जिस लड़के ने पूछा था कि मेरी बहन से बात क्यों करता है, आरोपी उसी के घर पीड़ित को बंधक बनाकर ले गए। वहां उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। एक लड़का उसके हाथ पकड़े रहा और दो अन्य लड़के पीठ पर कोड़ों की तरह बेल्ट और चप्पल बरसाते रहे। मारपीट के बाद आरोपियों ने छात्र को धमकाया कि यदि उसने किसी से इस बात का जिक्र किया या उनकी बहन से बातचीत की तो वह उसे जिंदा नहीं छोड़ेंगे।

वीडियो में नाबालिग के साथ हुई हिंसा और गालियों के चलते लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो को यहां शेयर नहीं कर रहा है।

रिपोर्ट- अमित कुमार

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में 20 दिन से रखा शव, ये निकला समाधान; जानिए सुप्रीम कोर्ट का फैसला
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|