mp minister controversial statement on Colonel Sophia Qureshi तुम्हारी बहन से ही...; कर्नल सोफिया कुरैशी पर यह क्या बोल गए भाजपा के मंत्री, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp minister controversial statement on Colonel Sophia Qureshi

तुम्हारी बहन से ही...; कर्नल सोफिया कुरैशी पर यह क्या बोल गए भाजपा के मंत्री

ऑपरेशन सिंदूर में सेना के पराक्रम की तस्वीर देश और दुनिया के सामने पेश करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर भाजपा के एक मंत्री ने विवादित बयान दे डाला है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, महूTue, 13 May 2025 02:47 PM
share Share
Follow Us on
तुम्हारी बहन से ही...; कर्नल सोफिया कुरैशी पर यह क्या बोल गए भाजपा के मंत्री

ऑपरेशन सिंदूर में सेना के पराक्रम की तस्वीर देश और दुनिया के सामने पेश करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर भाजपा के एक मंत्री ने विवादित बयान दे डाला है। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने सोफिया कुरैशी को 'पाकिस्तानियों और आतंकवादियों की बहन' बता डाला। मंच पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर और विधायक उषा ठाकुर भी मौजूद थीं।

महू के मानपुर की पंचायत में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय शाह पाकिस्तान पर खूब बरसे। पड़ोसी मुल्क पर जुबानी हमले करके वह खूब तालियां बटोर रहे थे। पाकिस्तान पर एक से एक पंच मारते हुए मंत्री जी कब सीमा लांघ गए शायद वह भी समझ नहीं पाए। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से चर्चा में आई सोफिया कुरैशी को कई बार ‘पाकिस्तानियों और आतंकवादियों की बहन’ बता डाला।

मंत्री ने सोफिया कुरैशी का नाम लिए बिना कहा,'जिन्होंने (पाकिस्तानी आतंकियों) हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे उन कटे-पिटे लोगों को हमने उनकी बहन भेजकर ही उनकी ऐसी तैसी कराई। उन्होंने कपड़े उतार-उतारकर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी-तैसी करने उनके घर भेजा। मोदी जी उनके कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को बिधवा किया है, तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी।'

देश की बहादुर और काबिल सैन्य अधिकारी को मुस्लिम होने की वजह से पाकिस्तानियों और आतंकवादियों संग रिश्ता जोड़ दिए जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स मंत्री के बयान की आलोचना कर रहे हैं। मंत्री विजय शाह ने एस400 मिसाइलों का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘'अगर एस400 नहीं होती तो सारी मिसाइलें शहरों पर गिरती और हमारे बाल बच्चे मर जाते। हमारे सैनिक कैंप खत्म हो जाते। कभी कांग्रेस के लोग आएं तुम्हारे गांव में तो पूछना एस400 क्यों नहीं लाए थे। अरे तुम्हारी सरकार रही देश आजाद होने के बाद, 60-56 साल तुम्हारे बापों की सरकार रही। यह तो 2018 में हमारे मोदी जी लेकर आए।'

मंत्री के बयान पर भड़की कांग्रेस, बर्खास्त करने की मांग

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के प्रवक्ता शैलेंद्र पटेल ने विजय शाह के बयान पर आपत्ति जताते हुए पीएम मोदी से सवाल किया। उन्होंने कहा, ' मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं, उन्होंने देश की बहादुर बेटी को को 'पाकिस्तानियों की बहन' बता डाला है। नरेंद्र मोदी जी ने देश की बेटी से इसलिए प्रेसवार्ता करवाई थी कि उनका मंत्री और उनके नेता सार्वजनिक मंचों से उन्हें आतंकवादियों की बहन बतायें और उनपर भद्दे भद्दे बयान दें और भाजपा के लोग तालियां बजाएं। प्रधानमंत्री जी आपका और आपकी पार्टी का राष्ट्रवाद खोखला है, अगर आप में थोड़ी सी भी देशभक्ति बची हो तो अपने मंत्री को बर्खास्त कर उन पर देशद्रोह की एफआईआर दर्ज करें, ऐसे निर्लज्ज और बेशर्म लोगों का देश में कोई स्थान नहीं है।'

रिपोर्ट- हेमंत नागले

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|