मध्य प्रदेश के इन इलाकों में बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट
- मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में इस साल तीसरी बार मावठ (सर्दी में होने वाली बारिश) गिरने का अनुमान लगाया है। इसके लिए राज्य के कई इलाकों में बारिश के आसार जताए हैं।
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में इस साल तीसरी बार मावठ (सर्दी में होने वाली बारिश) गिरने का अनुमान लगाया है। इसके लिए आज और कल 15-16 जनवरी को राज्य के कई इलाकों में बारिश के आसार जताए हैं। इसमें राजधानी भोपाल, ग्वालियर और इंदौर समेत अन्य हिस्से शामिल हैं। आइए जानते हैं कि किन हिस्सों में बारिश की संभावना देखने को मिल सकती है।
आज 15 जनवरी को राज्य के आधे से ज्यादा हिस्सों में बारिश के आसार जताए गए हैं। इन इलाकों के नाम हैं। श्योपुर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, सागर, विदिशा, अशोकनगर, गुना, भोपाल, नर्मदापुरम, सिहोर, शाजापुर, अगरमालवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, झाबुआ, धार, उज्जैन, इंदौर, देवास, बड़वानी, खरगौन, खंडवा, बुरहानपुर और हरदा। इन इलाकों के लिए ग्रीन अलर्ट जारी करते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश देखने को मिल सकती है।
वहीं कल 16 जनवरी के लिए भी इसी तरह के आसार जताए गए हैं। इन इलाकों के नाम हैं। श्योपुर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, कटनी, रीवा, मउगंज, सागर, विदिशा, रायसेन, भोपाल, सिहोर, बैतूल और छिंदवाड़ा शामिल हैं। इस दौरान बारिश के साथ-साथ गरज और चमक देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 17 जनवरी से तेज ठंड का दौर फिर से देखने को मिल सकता है।
बुधवार को सुबह सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली समेत 34 जिलों में कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने अनुसार 15 और 16 को वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी का असर राज्य के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों पर देखने को मिलेगा। इस सिस्टम के गुजरने से राज्य में ठंड का स्तर फिर से बढ़ने के आसार जताए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।