Bigg Boss 18: लोगों ने पकड़ा करण वीर मेहरा का झूठ, सोशल मीडिया पर पेश किए सबूत
- करण वीर मेहरा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, लोग ये दावा कर रहे हैं कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया के सामने झूठ कहा था कि उनके पास टीम रखने के तक पैसे नहीं हैं।
रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले से पहले सोशल मीडिया पर करण वीर मेहरा ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, जब घर के अंदर प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी तब करण वीर मेहरा से पूछा गया था, ‘नूरन ने बहुत सारे इंटरव्यूज में, ऐसे रूमर्स हैं कि उन्होंने कहा है कि करण की जो टीम है वो पेड मीडिया के साथ मिलकर विवियन के खिलाफ नैरेटिव सेट करने की कोशिश कर रही है। करण इस पर आप क्या कहना चाहते हैं?’
करण ने दिया ये जवाब
करण ने इसके जवाब में कहा था, ‘अरे नहीं! इतने पैसे ही नहीं हैं। मेरे पास इतने पैसे ही नहीं हैं कि मैं टीम खड़ी करूं। अपने लिए तो पहले कर लूं। मैं अपना बना लूं पहले। मैं टीम बनाकर इसको नीचे…अरे नहीं भाई।’ करण का जवाब सुनने के बाद लोग उनके सोशल मीडिया अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं। वे स्क्रीनशॉट शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि करण झूठ बोल रहे हैं।
करण के सोशल मीडिया अकाउंट का बायो
दरअसल, करण के इंस्टाग्राम पेज के बायो में साफ-साफ लिखा है, ‘करण वीर मेहरा इस वक्त ‘बिग बॉस 18’ में हैं और उनका पेज उनकी टीम द्वारा मैनेज किया जा रहा है।’ इतना ही नहीं, उनके पेज पर उस पीआर (पब्लिक रिलेशन) कम्पनी की डिटेल भी लिखी हुई है जो इस वक्त उनका सोशल मीडिया संभाल रही है। यहां सुनिए करण का जवाब और पढ़िए लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए ट्वीट्स।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।