दिल्ली में पकड़ा गया फर्जी CBI अधिकारी, केस दर्ज; जांच शुरू
- बुधवार को दिल्ली के राजौरी गार्डेन के पास एक फर्जी सीबीआई अधिकारी पकड़ा गया है। पुलिस को उसके पास से फर्जी आईकार्ड की फोटो मिली है। केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 15 Jan 2025 12:42 PM
दिल्ली में फर्जी सीबीआई अधिकारी पकड़ा गया है। यहां राजौरी गार्डन के पास जांच कर रही पुलिस टीम ने एक शख्स ललित कुमार को पूछताछ के लिए रोका तब आरोपी ने सीबीआई में सब-इंस्पेक्टर होने का दावा किया। उसने अपने मोबाइल फोन पर सीबीआई आईडी कार्ड की फोटो दिखाई हालांकि,आईडी कार्ड संदिग्ध लग रहा था। संदिग्ध लगने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जिसमें आई कार्ड फर्जी पाया गया।
दिल्ली में लोधी कॉलोनी सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सीबीआई कार्यालय से पूछताछ करने पर पता चला कि ललित कुमार द्वारा दिखाया गया आईडी कार्ड नकली और जाली था। नतीजतन, पीएस राजौरी गार्डन में धारा 204/205/340 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। ललित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया आरोपी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।