Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi ncr weather dozens train and 100 flights delayed due to dense fog when will get relief

पूरे दिल्ली-NCR में घने कोहरे का साया, 100 फ्लाइट और दर्जनों ट्रेनें लेट; कब मिलेगी राहत

  • Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का साया छाया हुआ है। पूरे शहर में घने कोहरे के कारण 100 से ज्यादा फ्लाइट और दर्जनों ट्रेनों में देरी हुई है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 15 Jan 2025 10:36 AM
share Share
Follow Us on

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम का कहर देखने को मिल रहा है। बुधवार को दिल्ली का मौसम पूरी तरह से कोहरे की आगोश में है। घने कोहरे के कारण कई इलाकों में दृश्यता शून्य हो गई है या बहुत कम है। घने कोहरे का असर दिल्ली-एनसीआर की फ्लाइट्स और ट्रेनों पर भी पड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट 100 से ज्यादा फ्लाइट्स और दिल्ली की दर्जनों ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

बुधवार को कोहरे का सबसे ज्यादा प्रकोप नोएडा और गाजियाबाद में देखने को मिला। यहां सुबह के दौरान दृश्यता शून्य हो गई। शीतलहर के दौरान मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर भी अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। इस दौरान बारिश के बाद लोगों को घने कोहरे से तो राहत मिल जाएगी, लेकिन तापमान में तेजी से गिरावट भी देखने को मिल सकती है। बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कोहरे का असर शहर के साथ-साथ एयरपोर्ट पर भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई है। दृश्यता कम होने के कारण 100 से ज्यादा फ्लाइट्स की उड़ान में देरी हुई है। इस बारे में जानकारी देते हुए एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट की कोई भी फ्लाइट रद्द या डायवर्ट नहीं की गई है। इस दौरान बुधवार को सुबह दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक्स हैंडल पर पोस्ट कर एडवाइजरी जारी की गई थी। इसमें कुछ फ्लाइट्स में देरी को लेकर अपडेट दिया गया था।

दर्जनों ट्रेनें लेट

घने कोहरे का असर फ्लाइट के साथ ही ट्रेनों के संचालन पर भी देखने को मिल रहा है। बुधवार को दिल्ली आने और दिल्ली से जाने वाली लगभग दर्जनों ट्रेनों में देरी हुई है। इस दौरान बिहार संपर्क क्रांति, श्रमशक्ति एक्सप्रेस के साथ ही लगभग 26 ट्रेनें लेट हुई हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें