किस गाने को अलार्म टोन पर कभी सेट नहीं करना चाहिए, जानें दिलचस्प साइकोलॉजिकल फैक्ट्स
Amazing Psychological Facts in Hindi : क्या आप जानते हैं कि आप अगर किसी से बहुत ज्यादा बात करते हैं, तो उसके प्यार में पड़ने की संभावना कहीं ज्यादा हो जाती है क्योंकि आप उनकी बातों को समझने लगते हैं।
आपने अपने आसपास ऐसे कई लोगों को देखा होगा, जिन्हें लगता है कि वे सबसे बेस्ट हैं। वे हर बार अपनी बात को ऊपर रखते हुए किसी और की बातों को सुनना भी पसंंद नहीं करते हैं। वे खुद को इतने ज्ञानी समझने लगते हैं कि उन्हें अपने आसपास बैठा हर व्यक्ति बेवकूफ दिखने लग जाता है। साइकोलॉजिकली देखा जाए, तो जो लोग खुद को सबसे ज्ञानी समझते हैं दरअसल उनका ज्ञान और समझ बहुत सीमित होते हैं जबकि उनकी तुलना में सही मायनों में स्मार्ट और काबिल लोग खुद पर शक करने लगते हैं। ऐसे ही कुछ और साइकोलॉजिकल फैक्ट्स हैं जो आपको जानने चाहिए।
नाक की शक्ति
हमारी नाक कम से कम 50,000 तरह की महक को याद रख सकती है। आप अगर एक खुशबू को दुबारा सूंघते हैं, तो आप यह पहचान सकते हैं कि यह किस चीज की महक है।
दर्द सहने की क्षमता
जो लोग ज्यादा हंसते हैं उनके दर्द सहने की क्षमता भी बहुत ज्यादा होती है।
कौन-से महीने में पैदा हुए बच्चे होते हैं भारी
मई महीने में पैदा हुए बच्चे बाकी महीनों में पैदा होने वाले बच्चों की तुलना में वजन में ज्यादा होते हैं।
याद आने पर क्या होता है
जब आप अपने किसी खास को याद करने लगते हैं, तो आप अपने आप ही उदास हो जाते हैं। बेशक उनकी यादें कितनी भी अच्छी क्यों न हो।
गाने को नापसंद करने का सीक्रेट
आप अगर अपने पसंदीदा गाने को अपना अलार्म बना लेते हैं, तो धीरे-धीरे आप उस गाने को नापंंसद करने लग जाते हैं।
सबसे अकेले लोग
आपको जानकर हैरानी होगी कि कॉमेडियन और व्यंग्यकार दूसरे लोगों की तुलना में सबसे ज्यादा अकेले और उदास होते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।