mehndi design 2019: लोगों को पसंद आ रहे ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन, यहां देखें तस्वीरें
सावन का महीना और उस पर रक्षाबंधन का त्योहार हो और लड़कियों के हाथों पर मेहंदी न सजे ऐसा हो ही नहीं सकता। क्योंकि मेहंदी न सिर्फ के किसी के हाथों की खूबसूरती को बढ़ाती है बल्कि इसे शगुन के तौर...
सावन का महीना और उस पर रक्षाबंधन का त्योहार हो और लड़कियों के हाथों पर मेहंदी न सजे ऐसा हो ही नहीं सकता। क्योंकि मेहंदी न सिर्फ के किसी के हाथों की खूबसूरती को बढ़ाती है बल्कि इसे शगुन के तौर पर भी लोग लगाते हैं। खासकर हिन्दुओं में सावन के महीने में, रक्षाबंधन व शादी ब्याह के अवसरों पर मेहंदी लगाने का विशेष चलन है। लेकिन आज केमिकल से बनी मेहंदी की बाजार में काफी ज्यादा है ऐसे में मेहंदी लगाने में जितनी मेहनत आप मेहंदी डिजाइन सेलेक्ट करने में करते हैं उतनी ही मेहनत आपको अच्छी और हर्बल मेहंदी के लिए भी करनी चाहिए। क्योंकि मेहंदी की सजावट आपको तभी सुकून देगी जब आप की सेहत में कोई बुरा असर न पड़े।
अगर आपके पास वक्त की थोड़ी की कमी है तो आप बाज़ार से अलग-अलग की तरह की मेहंदी ट्राई कर सकती हैं। हम यहां कुछ लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स की तस्वीरें दे रहे हैं जिन्हें देखकर आप बाजार में या अपने घर पर ही इन्हें अपने हाथों पर सजवा सकती हैं।
देखें कुछ राजस्थानी व ट्रैडिशनल मेहंदी डिजाइन-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।