कोई साल न अंत है और न शुरुआत, नए साल पर पढ़ें महान लेखकों के कोट्स
New Year 2023 Life Quotes : बहुत जरूरी है कि नेगेटिविटी को छोड़कर आप पॉजिटिव होकर नए साल में अपनी कोशिशें जारी रखेंं। साथ ही ऐसे लोगों का साथ बनाए रखें, जो आपको आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करते हो।
बीता हुआ साल कितना भी बुरा क्यों न हो लेकिन नए साल बेहतर गुजरे, यह सभी को उम्मीद रहती है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि नेगेटिविटी को छोड़कर आप पॉजिटिव होकर नए साल में अपनी कोशिशें जारी रखेंं। साथ ही ऐसे लोगों का साथ बनाए रखें, जो आपको आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करते हो। एक छोटा-सा मोटिवेशन भी आपको लाइफ में आगे बढ़ाने के लिए बहुत मायने रखता है। दुनिया में जितने भी सफल लोग हैं, वे अपने साथ दूसरे लोगों को कोशिश करते रहने का संदेश देते हैं। आइए, जानते हैं महान लेखकों के ऐसे ही कोट्स, जिन्हें पढ़कर आपको न्यू ईयर से नई उम्मीदें मिलेंंगी।
साल का अंत न तो अंत है और न ही शुरुआत,
बल्कि अनुभव से हममें जो ज्ञान पैदा हो सकता है,
उसके साथ आगे बढ़ना है।
एक नए साल को बेहतर बनाने का मौका, हमारे पास हर दिन है।
- ओपरा विनफ्रे
अपनी कमियों के साथ लड़ते रहकर उन्हें हराना बहुत अच्छा है।
अपने आसपास के लोगों से शांति से पेश आओ।
हर नए साल को अपने लिए एक बेहतर आदमी खोजने दो।
- बेंजामिन फ्रैंकलिन
पिछले साल के शब्द पिछले साल की भाषा के हैं
और अगले साल के शब्द एक और आवाज का इंतजार कर रहे हैं।
आपके जीवन में अगर किसी चीज का अंत हुआ है,
तो नई शुरुआत करने का एक बेहतर मौका है।
- टी.एस. एलियट
हमारे आगे पूरा नया साल है।
हम सभी एक-दूसरे के साथ थोड़ा और नरम व्यवहार रखें।
थोड़ा ज्यादा प्यार की भावना रखें और दूसरों के प्रति सहानुभूति भी रखें।
ऐसा करने से हमारी ज्यादातर परेशानियां दूर हो जाएंगी।
-जूडी गारलैंड
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।