बरसात में बिस्तर से आ रही है सीलन की बदबू? परेशानी दूर करेंगे ये आसान हैक्स
Mattress Cleaning Hacks During Monsoon: सीलन की गंध कई बार इतनी तेज होती है कि साफ-सफाई के बावजूद इसका असर लंबे समय तक खत्म नहीं होता है। हद तो तब हो जाती है जब सीलन की ये बदबू आपके बेड के गद्दों तक प
Mattress Cleaning Hacks During Monsoon: गर्मी और तेज धूप से राहत देने वाला बारिश का मौसम उस समय खराब लगने लगता है जब बरसात की वजह से घर सीलन की बदबू से भर जाता है। ये गंध कई बार इतनी तेज होती है कि साफ-सफाई के बावजूद इसका असर लंबे समय तक खत्म नहीं होता है। हद तो तब हो जाती है जब सीलन की ये बदबू आपके बेड के गद्दों तक पहुंचकर आपकी रातों की नींद खराब करने लगती है। अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान हैं तो ये आसान उपाय आजमाकर बेड के गद्दों से सीलन की बदबू दूर करें।
वैक्यूम-
सीलन की वजह से आपके बेड के गद्दों पर धूल की परत तेजी से जमने लगती है। जो इस बदबू को और भी ज्यादा बढ़ावे का काम करती है। गद्दे से ये धूल-मिट्टी अच्छी तरह से साफ नहीं होती है। ऐसे में आप गद्दे पर मौजूद धूल-मिट्टी को हटाने के लिए वैक्यूम क्लीनर की मदद ले सकती हैं।
गद्दे को धूप में रखें-
गद्दे से सीलन की बदबू दूर करने के लिए आप इन्हें कुछ घंटों के लिए तेज धूप में भी रख सकते हैं। ऐसा करने से गद्दों से सीलन की बदबू के साथ ही जर्म्स और बैक्टीरिया आसानी से खत्म होने के साथ नमी भी गायब हो जाती है।
सफेद सिरका-
गद्दे से सीलन की बदबू दूर करने के लिए व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए आप सिरके को एक स्प्रे बॉटल में भरकर गद्दे की दोनों साइड स्प्रे कर दें। इसके बाद गद्दे को कुछ देर के हवा में रख दें। ऐसा करने से सीलन की बदबू मिनटों में गायब हो जाएगी।
गीले पैर बिस्तर पर लेकर न चढ़ें-
बेडरुम हर व्यक्ति के लिए उसका कम्फर्ट एरिया होता है। ऐसे में कई बार व्यक्ति लापरवाही बरतते हुए बिना अपने पैर पोछे बिस्तर पर बैठ जाता है। आपकी इस आदत की वजह से बिस्तर गंदा हो जाता है और उसमें बीमार करने वाले बैक्टिरिया और कीटाणुओं को पनपने की जगह मिल जाती है। इसके अलावा सीलन का खतरा भी बढ़ जाता है। हमेशा अपने पैर पोंछकर बेड पर बैठें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।