Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपHappy Sawan Somvaar Wishes Send these special message to your loved ones on the last Monday of Sawan

Sawan Somvaar Wishes: मां पार्वती संग शिव... सावन के आखिरी सोमवार पर अपनों को भेजें ये खास संदेश

  • Sawan Somvaar Wishes In Hindi: 19 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार है। इस दिन यहां से चुनकर अपनों को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। देखिए, सावन सोमवार के लिए बेस्ट मैसेज-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 Aug 2024 07:03 AM
share Share
Follow Us on

सावन महीने का हर दिन भोलेनाथ को समर्पित होता है। इसी महीने में आने वाले सावन सोमवार का खास महत्व होता है। आज यानी 19 अगस्सात को सावन का आखिरी सोमवार है। रक्षाबंधन के साथ ही सावन खत्म हो जाता है। सावन सोमवार पर लोग व्रत रखते हैं और महादेव-मां पार्वती की उपासना करते हैं। इसी के साथ वैवाहिक जीवन में सुख-शांति, समृद्धि और अच्छे जीवनसाथी का वरदान मिलता है। कहते हैं कि सावन के सोमवार पर भोलेनाथ सभी की मनोकामना पूरी करते हैं। इस मौके पर आप अपनों के साथ ये मैसेज शेयर कर सकते हैं।

 

बाबा के दरबार में लंबी कतार है

भक्तों की भीड़ बता रही है,

आज महादेव का सावन सोमवार है।

सावन सोमवार की शुभकामनाएं

 

मां पार्वती संग शिव आए आपके द्वार

सुख-संपत्ति मिले आपको अपार

सावन सोमवार पर भोलेनाथ करे सभी मनोकामना स्वीकार

सावन सोमवार की शुभकामनाएं

 

राम भी उसका रावण उसका

जीवन उसका मरण भी उसका

तांडव है और ध्यान भी वो है

अज्ञानी का ज्ञान भी वो है।

सावन सोमवार की शुभकामनाएं

 

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,

मैं तो भस्मधारी हूं,

भस्म से होता जिनका श्रृंगार,

मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं।

सावन सोमवार की शुभकामनाएं

 

सारा जहां है जिसकी शरण में

नमन है शिव जी के चरण में

बनें शिवजी के चरणों की धूल

सावन सोमवार पर मिलकर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल।

सावन सोमवार की शुभकामनाएं

 

अदभुत भोले तेरी माया

अमरनाथ में डेरा जमाया

नीलकंठ में तेरा साया

तू ही मेरे दिल में समाया

सावन सोमवार की शुभकामनाएं

 

सारी समस्या मिटाए

ॐ नमःशिवाय

सावन सोमवार की शुभकामनाएं

 

शव हूं मैं भी शिव बिना, शव में है शिव का वास

शिव है मेरे आराध्य और मैं शिव का दास

सावन सोमवार की शुभकामनाएं
 

शिव की भक्ति से नूर मिलता है

सबके दिलों को सुकून मिलता है

जो भी लेता है दिल से भोले का नाम

उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है

सावन सोमवार की शुभकामनाएं

 

यह दुनिया है भोले तेरी शरण में

सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में

हम तो हैं तेरे चरणों की धूल

आओ शिव जी पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल!

सावन सोमवार की शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें:सावन के चौथे सोमवार पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश, मैसेज पढ़कर मन होगा खुश

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें