'माता की कृपा से कट जाएंगे कष्ट...' नवरात्रि के अष्टमी पर भेजें अपनों को शुभकामना मैसेज
Durga Ashatami Wishes 2025: नवरात्रि के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा-अर्चना के साथ अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जानने वालों को भेज दें ये शुभकामना संदेश और कामना करें सब पर बनी रहे मां की कृपा।

नवरात्रि का आठवां दिन बेहद खास होता है। दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा का ये दिन होता है। जो सबके कष्टों का नाश करने के साथ सुख और समृद्धि देती हैं। काफी सारे लोग अष्टमी के दिन कन्या पूजन करते हैं और शृंगार के सामान भेंट करते हैं। इस पावन दिन पर अपने दोस्तो, रिश्तेदारों, सगे-संबंधियों और जानने वालों को भेज दें अष्टमी की शुभकामनाएं। जिससे सब पर बनी रहे महागौरी की कृपा।
1) महागौरी की कृपा से कट जाएगा कष्ट
मिलेगा सुख और दूर होंगे संकट
आप सभी को दुर्गा अष्टमी की अनेक शुभकामना
हैप्पी दुर्गा अष्टमी
2) सती ‘सत’ हवन कुंड में था जलाया,
उसी धुएं ने रूप काली बनाया,
बना धर्म सिंह जो सवारी में आया,
तो शंकर ने त्रिशूल अपना दिखाया,
तभी मां ने महागौरी नाम पाया,शरण आनेवाले का संकट मिटाया।
Happy Durga Ashtami
3) महाष्टमी की कोटि कोटि बधाई।
आप और आपको पूरा परिवार खुशहाल रहे।
मातारानी की कृपा आप पर बनी रहे।
सुख,समृद्धि और सफलता आपके कदम चूमें।
हैप्पी दुर्गा अष्टमी
4) माता तेरे चरणों में, भेंट हम चढ़ाते हैं,
कभी नारियल तो,कभी फूल चढ़ाते हैं,
और झोलियां भर-भर के, तेरे दर से लाते हैं।
आपको और आपके पूरे परिवार को
दुर्गा अष्टमी 2025 की बहुत-बहुत बधाई
5) मां दुर्गा आपके जीवन में अनगिनत खुशियां दें।
मां महागौरी सफलता और सुखी जीवन दें।
Happy Durga Ashtami 2025
6) श्वेत वस्त्र धारण करने वाली,
बैल पर सवार, चार भुजा वाली,
त्रिशूल धारण करने वाली,
मां महागौरी आपके परिवार और संतान की सुरक्षा करें,
आपको सफलता, तरक्की और उन्नति दें।
7) श्वेत वस्त्र धारण करने वाली,
बैल पर सवार, चार भुजा वाली,
त्रिशूल धारण करने वाली,
मां महागौरी आपके परिवार और संतान की सुरक्षा करें,
आपको सफलता, तरक्की और उन्नति दें।
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं
8) सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं
9) बिन बुलाए जहां जाने को जी चाहता है,
वो चौखट ही है तेरी मां, जहां यह बंदा सुकून पाता है।
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।