Baby Names : बच्चे को बनाना चाहते हैं किस्मतवाला तो रखें ये नाम, देखें ये यूनिक बेबी नेम लिस्ट unique baby names for baby girl and baby boy meaning luck and destiny in hindi, पेरेंटिंग टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़पेरेंट्स गाइडunique baby names for baby girl and baby boy meaning luck and destiny in hindi

Baby Names : बच्चे को बनाना चाहते हैं किस्मतवाला तो रखें ये नाम, देखें ये यूनिक बेबी नेम लिस्ट

Baby Names Meaning Luck: अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्‍चा भाग्‍यशाली हो और उसे अपने हर काम में किस्‍मत का साथ जरूर मिले। तो ये बेबी नेम लिस्ट आपकी मदद कर सकती है। इस बेबी लिस्ट में दिए गए हर नाम का

manju लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 14 March 2024 06:26 PM
share Share
Follow Us on
Baby Names : बच्चे को बनाना चाहते हैं किस्मतवाला तो रखें ये नाम, देखें ये यूनिक बेबी नेम लिस्ट

Baby Names Meaning luck: बच्चे की सेहत और खानपान के साथ हर नई मां अपने बच्चे के नाम को लेकर भी बेहद उत्साह में रहती है। सभी पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे का नाम बाकी बच्चों से अलग और यूनिक हो। जिसके लिए वो कई बार सोशल मीडिया पर घंटों समय भी बिताते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर मिलने वाले ढेर सारे नामों में से कोई एक नाम पसंद करना कोई आसान काम नहीं है। बता दें, बच्चे के नाम का उसके जीवन पर गहरा असर पड़ता है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्‍चा भाग्‍यशाली हो और उसे अपने हर काम में किस्‍मत का साथ जरूर मिले। तो ये बेबी नेम लिस्ट आपकी मदद कर सकती है। इस बेबी लिस्ट में दिए गए हर नाम का मतलब भाग्‍य से जुड़ा हुआ है।

बेबी नेम लिस्ट जिसका मतलब है भाग्य-

तर्श-
लड़कों का ये नाम बेहद यूनीक है। तर्श नाम का मतलब इच्छा,तमन्ना और भाग्यशाली सितारा होता है। आप भी अपने बेटे को भाग्यशाली बनाना चाहते हैं तो उसे तर्श नाम दे सकते हैं।

मयंक-
बेटे के लिए मयंक नाम बेहद पंसद किया जाता है। मयंक नाम का मतलब भाग्यशाली,शुद्ध ईमानदार होता है। 

रुद्रम-
रुद्रम नाम के व्‍यक्‍ति को जीवन में भाग्‍य का साथ मिलता है। भगवान शिव को भी रुद्रम के नाम से जाना जाता है।

श्रीथन-
अगर आपके बेटे का नाम 'श्र' अक्षर से निकला है, तो आप उसे श्रीथन नाम दे सकते हैं। श्रीथन नाम का मतलब सुंदर और भाग्‍यशाली होता है। भगवान विष्‍णु को भी श्रीथन के नाम से जाना जाता है।

योगन-
भाग्‍यशाली व्‍यक्‍ति 

सुशान-
सौभाग्यशाली

शुभांकर-
भाग्यशाली, शुभ और समृद्धि देने वाला

युकी-
युकी पिछले 30 वर्षों से जापान के सबसे लोकप्रिय लड़कों के नामों में से एक रहा है। बच्चे के इस नाम का अर्थ है भाग्यशाली या बर्फ।

आशेर-
लड़कों को दिया जाने वाला यह भी एक बेहद यूनिक क्यूट नेम है। इस नाम का मतलब होता है भाग्यशाली, धन्य, खुश।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।