प्रेगनेंसी में मुंह का स्वाद क्यों हो जाता है कड़वा, जानें समस्या से कैसे निपटें

  • प्रेगनेंसी के नौ महीनों में शरीर में कई छोटे-बड़े बदलाव होते हैं। कुछ बदलाव आपको परेशान कर सकते हैं, जैसे मुंह का कड़वा होना। जानिए प्रेगनेंसी में मुंह क्यों होता है कड़वा और कड़वेपन से कैसे निपटें।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 12:55 PM
share Share
Follow Us on
प्रेगनेंसी में मुंह का स्वाद क्यों हो जाता है कड़वा, जानें समस्या से कैसे निपटें

मां बनना हर महिला की जिंदगी का खूबसूरत पड़ाव होता है। हालांकि, इस दौरान महिला को शारीरिक और मानसिक तौर पर कई बदलावों का सामना करना पड़ता है। प्रेगनेंसी में होने वाले बदलावों को रोका नहीं जा सकता, लेकिन उन्हें कम करने के लिए कुछ घरेलू उपायों के अपनाया जा सकता है। गर्भावस्था के दौरान कुछ महिलाओं को खाने की खुशबू से दिक्कत हो जाती है तो कुछ का मुंह कड़वा हो जाता है। ऐसे में जानिए क्यों होती है ये समस्या और इससे कैसे निपटें।

प्रेगनेंसी में क्यों होती है मुंह कड़वा होने की समस्या

प्रेगनेंसी में हार्मोनल बदलाव होते हैं। गर्भावस्था के दौरान आपके मुंह में कड़वा या मेटेलिक स्वाद हार्मोनल बदलावों के कारण होता है और इसे डिस्गेशिया कहा जाता है। यह समस्या कॉमन है इसके अलावा पानी कम पीने से और दवाएं खाने से भी मुंह का स्वाद खराब हो जाता है। घर के कुछ तरीकों को अपनाकर आप इस समस्या से बच सकती हैं।

प्रेगनेंसी में मुंह के कड़वेपन से कैसे निपटें

1) प्रेगनेंसी में पानी खूब पीना बहुत जरूरी है। हाइड्रेटेड रहने से कड़वे पदार्थों को बाहर निकालने और लार का उत्पादन करने में मदद मिलती है। हाइड्रेशन के लिए जूस, नारियल पानी, छाछ जैसी चीजों को पीएं।

2) खट्टे फल, टमाटर और बिना चीनी वाला क्रैनबेरी जूस कड़वे स्वाद को बेअसर करने में मदद कर सकते हैं।

3) प्रेगनेंसी में मुंह के कड़वेपन को दूर करने के लिए अच्छी ओरल हेल्थ को मेंटेन रखें। इसके लिए नियमित रूप से ब्रश करें, फ्लॉस करें और माउथवॉश का इस्तेमाल करें। आप ऑयल पुल्लिंग की प्रेक्टिस भी कर सकते हैं।

4) अपने मुंह का स्वाद बदलने और लार उत्पादन के लिए शुगरफ्री पुदीना गम चबाएं।

5) मुंह के कड़वेपन से निपटने के लिए आप खाने से पहले 1 कप गर्म पानी में आधा चम्मच नमक और आधा चम्मच बेकिंग सोडा के मिक्स से अपना कुल्ला करें। ऐसा करके मुंह के कड़वे स्वाद को बदल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:प्रेगनेंसी में क्यूट बच्चों के फोटो देखने से क्या आने वाला बेबी होता है खूबसूरत?
ये भी पढ़ें:प्रेगनेंसी में क्यों अवॉइड नहीं करना चाहिए नारियल पानी, कितने महीने तक पिएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें