Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थWhat happens if diabetes is Not treated Can insulin be stopped once started

डायबिटीज का इलाज ना करने पर क्या वाकई होती है दिक्कत,एक बार इंसुलिन लगने के बाद बंद कर सकते हैं?

  • Diabetes: डायबि़टीज एक कॉमन समस्या है, जिससे अधिकतर लोग परेशान है। इसे लेकर लोगों के मन में सवाल रहता है कि क्या डायबिटीज का इलाज ना करने पर कोई दिक्कत होगी, या एक बार इंसुलिन लगने के बाद बंद कर सकते हैं या नहीं जानिए।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 June 2024 08:03 AM
share Share

डायबिटीज एक ऐसी समस्या है जो दुनियाभ में तोजी से फैल रही है। ज्यादातर लोग इस बीमारी के शिकार हो रहे हैं। इस समस्या में ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है।ये समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है। इस बीमारी को लेकर लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल रहते हैं। जानिए इन सवालों के जवाब। 

डायबिटीज का इलाज ना करने पर क्या होगा?

अगर डायबिटीज का इलाज नहीं किया जाता है, तो यह समय के साथ गंभीर परेशानियों का कारण बन सकती है। जैसे

1) हाई ब्लड शुगर-बिना इलाज के ब्लड शुगर का लेवल हाई बना रह सकता है, जिससे पूरे शरीर में अंगों और ऊतकों को नुकसान पहुंच सकता है।

2) हार्ट से जुड़ी समस्या- हाई ब्लड शुगर लेवल के कारण हार्ट से जुड़ी बीमारी औॉर स्ट्रोक के खतरे को बढ़ा सकता है।

3) किडनी डैमेज-जब डायबिटी का इलाज सही से ना किया जाए तो किडनी को नुकसान पहुंच सकता है और किडनी फेलियर का कारण बन सकता है।

4) आंखों का डैमेज होना- जब डायबिटीज का इलाज नहीं होता है तो आंखों की रोशनी डैमेज हो सकती है।कुछ लोगों में अंधापन भी हो सकता है।

5) नसें हो सकती हैं डैमेज-हाई शुगर लेवल का असर नसों को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे सुन्नता, झुनझुनी और दर्द हो सकता है।

क्या एक बार इंसुलिन लगने के बाद बंद कर सकते हैं?

अगर आप एक दिन में इंसुलिन की कई खुराक लेते हैं, तो अपने एक्सपर्ट से पूछें कि क्या दिन को सरल बनाने का कोई तरीका है। अपने ट्रीटमेंट में गैर-इंसुलिन दवाएं जोड़ने से आपको दिन जरूरत इंसुलिन शॉट्स की संख्या कम हो सकती है। और यदि आप कम इंसुलिन शॉट्स लेते हैं, तो आपको अपने शुगर लेवल की जांच करने की जरुरत होगी। टाइप 2 डायबिटीज वाले कुछ लोग बिना इंसुलिन दवाएं लेना शुरू करने के बाद इंसुलिन लेना पूरी तरह से बंद कर सकते हैं। लेकिन जब तक आपका डॉक्टर आपको नहीं बताता कि इसे बंद करना ठीक है, तब तक सेट समय के मुताबिक इंसुलिन लेते रहना जरूरी है।

ये भी पढ़ें:डायबिटीज में बेस्ट माने जाते हैं ये फूड, एक्सपर्ट ने दी खाने की सलाह
ये भी पढ़ें:क्या डायबिटीज पेशेंट के लिए फायदेमंद है शकरकंदी, जानिए एक्सपर्ट की राय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें