Post Diwali Drink: त्योहारों के बाद बेली फैट घटाने और डाइजेशन सही करने में मदद करेंगी ये ड्रिंक्स post diwali 5 detox drink for weight loss to improve digestion reduce belly fat, हेल्थ टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थpost diwali 5 detox drink for weight loss to improve digestion reduce belly fat

Post Diwali Drink: त्योहारों के बाद बेली फैट घटाने और डाइजेशन सही करने में मदद करेंगी ये ड्रिंक्स

Post Diwali Detox Drink: दिवाली के बाद अनहेल्दी फूड्स को खाने की वजह से खराब डाइजेशन और बढ़े बेली फैट को कम करने के लिए मॉर्निंग रूटी में इन 5 हेल्दी ड्रिंक को पिएं। कुछ ही दिनों में दिखेगा असर।

Admin लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 15 Nov 2023 11:33 AM
share Share
Follow Us on
Post Diwali Drink: त्योहारों के बाद बेली फैट घटाने और डाइजेशन सही करने में मदद करेंगी ये ड्रिंक्स

दिवाली का त्योहार था तो हर किसी ने जमकर खाया होगा। सेहत का ख्याल रखने के बावजूद कुछ ना कुछ अनहेल्दी फूड्स सब खा ही लेते हैं। ऐसे में डाइजेशन बिगड़ जाता है और बेली फैट भी बढ़ने लगता है। पेट पर ट्रांसफैट को जमा होने से रोकना है और मेटाबॉलिज्म बूस्ट करना है। जिससे डाइजेशन सही रहने के साथ ही बेली पर फैट जमा ना हो तो इन ड्रिंक्स को अपने मॉर्निंग रूटीन में शामिल कर लें। ये असरदार ड्रिंक बेली फैट को बढ़ने से रोकेगा।

एप्पल साइडर विनेगर
एप्पल साइडर विनेगर में एसिटिक एसिड होता है। जो इंसुलिन लेवल को घटाने के साथ ही मेटाबॉलिज्म को इंप्रूव करता है। साथ ही भूख को घटाने और फैट को बर्न करने में मदद करता है। जिससे पोस्ट दिवाली बढ़ने वाले वजन से आप बच सकते हैं। हर दिन एप्पल साइडर विनेगर को पानी में मिलाकर पिएं।

लौकी का जूस
अपने मॉर्निंग रूटीन में फलों के जूस की बजाय सब्जियों के जूस को शामिल करें। ये वजन घटाने में मदद करेंगे। सब्जियों के जूस में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है। जिसकी वजह से पेट भरा हुआ रहता है। साथ ही लो कैलोरी ड्रिंक होने की वजह से मॉर्निंग के लिए बेस्ट है। पोस्ट दिवाली आप हर दिन लौकी के जूस को पी सकते हैं। 

ग्रीन टी
ग्रीन टी मेटाबॉलिज्म इंप्रूव करने के लिए बेस्ट ड्रिंक है। इसे हर दिन 2-3 बार पीना फायदेमंद होता है। वेट लॉस के लिए ये सबसे ज्यादा इफेक्टिव ड्रिंक है। इसे हर दिन पीना बेली फैट और बॉडी फैट को घटाने में मदद करेगी।

लेमन ब्लैक टी
रोजाना की दूध वाली चाय की बजाय सुबह के रूटीन में नींबू के साथ ब्लैक टी को मिलाकर पिएं। ब्लैक टी में पॉलीफेनॉल होने के साथ ही पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। जो बॉडी वेट को घटाने में मदद करते हैं। हर दिन 3 कप ब्लैक टी पीने से बॉडी वेट कंट्रोल होता है। 

अजवाइन टी
डाइजेशन सही करने के साथ ही अजवाइन की चाय पीने से ठंड से भी बचाव होता है। साथ ही ये ड्रिंक बढ़े पेट को कम करने में भी मदद करती है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।