आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत ने फिर किया निराश
Lucknow News - एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत का फ्लॉप शो खत्म नहीं हो रहा है। मुंबई के खिलाफ चौथे मुकाबले में उन्होंने छह गेंदों में केवल दो रन बनाए। पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हुए थे। उनके...

एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत का फ्लॉप शो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। चौथे मुकाबले में मुंबई के खिलाफ वह इकाना स्टेडियम में एक बार फिर छह गेंदों में दो रन बना कर सस्ते में निपट गए। उनके आउट होने के बाद एलएसजी के प्रशंसक खासे निराश हुए। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे 27 करोड़ी खिलाड़ी ऋषभ पंत पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बिना खाता खोले ही आउट हो गए और टीम को हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी वह 15 रन ही बना सके। हालांकि, इस मुकाबले में एलएसजी ने जीत दर्ज की। इसके बाद एलएसजी होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम पहुंची, जहां उसका पहला मुकाबला पंजाब किंग्स से हुआ। इस मुकाबले में भी ऋषभ पंत लंबी पारी नहीं खेल सके और दो रन बना कर आउट हो गए। इस मुकाबले में पंजाब ने जीत दर्ज की थी। खराब प्रदर्शन के कारण ऋषभ पर अब अंगुलियां उठने लगी हैं। पिछले मैच के बाद मालिक संजीव गोयनका के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। क्रिकेट प्रेमियों के अनुसार आज तो पिच को लेकर भी कोई भ्रम नहीं था। मेंटर जहीर खान ने अपने इस पिच का चयन किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।