Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsCompetition Organized for Scheduled Caste Students on Ambedkar Jayanti at University

आंबेडकर जयंती पर विवि में होगी भाषण प्रतियोगिता

Agra News - राजभवन में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर विवि में अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कुलपति प्रो. आशु रानी की अध्यक्षता में बैठक में प्रतियोगिता के चार चरणों की जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 4 April 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on
आंबेडकर जयंती पर विवि में होगी भाषण प्रतियोगिता

राजभवन डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर विवि में प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बैठक हुई। प्रतियोगिता सिर्फ अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी। कुलपति प्रो. आशु रानी की अध्यक्षता में छात्र कल्याण विभाग की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि भाषण प्रतियोगिता छात्रों को विचारों की अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करने के साथ उनके बौद्धिक विकास, संवैधानिक चेतना, सामाजिक न्याय और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनकी समझ और विचारों को विकसित करने के लिए एक मंच प्रदान करती है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. बीएस शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण महाविद्यालय स्तर पर सात अप्रैल तक पूर्ण किया जाएगा। द्वितीय चरण विश्वविद्यालय स्तर पर आठ अप्रैल को होगा। तृतीय चरण में विश्वविद्यालयों के समूह स्तर पर चयनित प्रतिभागियों के मध्य आयोजित किया जाएगा। चतुर्थ चरण 14 अप्रैल को राज भवन, लखनऊ में आयोजित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें