Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़खानाkitchen tips how to use leftover side bread slices ideas to use bread corners

ब्रेड के बचे किनारों को इन तरीकों से करें इस्तेमाल, बढ़ जाएगा खाने का स्वाद

Leftover Bread Slices: सैंडविच बनाने के बाद भी ब्रेड की साइड्स बच जाती है। इन साइड्स को कभी आप फ्रिज में रखते हैं तो कभी बाहर और फिर फेंक देते हैं। लेकिन इन तरीकों से आप ब्रेड साइड्स को मजेदार और टेस्टी बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 Aug 2024 01:43 AM
share Share

ब्रेड से कुछ ना कुछ स्नैक्स तो हर कोई बनाता है। सैंडविच बनाने के लिए भी साइड के ब्राउन किनारों को बाहर कर दिया जाता है। लेकिन इन ब्राउन किनारों का क्या करें, ये समझ नहीं आता है और फिर ज्यादातर लोग इसे फेंक देते हैं। अब आप इन किनारों को कभी नहीं फेंकेग, जब जान लेंगे इस्तेमाल करने के इतने सारे तरीके। तो चलिए जानें वो कौन से तरीके हैं जिसमे ब्रेड के किनारों को इस्तेमाल किया जा सकता है।

बना लें ब्रेड क्रम्ब्स

ब्रेड के साइड्स का क्रम्ब्स बहुत टेस्टी बनता है। बस ब्रेड क्रम्ब्स बनाने के लिए इसे तवे पर हल्का सा रोस्ट कर लें। फिर ठंडा हो जाने के बाद ग्राइंडर में पीसकर किसी एयर टाइट डिब्बे में भरकर रख लें। इसे आप किसी भी स्नैक्स को क्रिस्पी बनाने के काम में ला सकती हैं।

सूप के साथ

ब्रेड के किनारों को तेल में फ्राई करके रख लें। जब भी घर में टोमैटो सूप या फिर कोई और सूप बनाएं, इन ब्रेड के फ्राइड स्लाइस को डाल दें। ये सूप के स्वाद को दोगुना कर देंगे।

नमकीन के जैसे

ब्रेड के जितने स्लाइस हैं उन्हें तवे पर रोस्ट कर लें। चाहें तो हल्का सा बटर डाल दें। और साथ में मनचाहे मसाले। मसालों में लिपटे ये क्रंची ब्रेड स्लाइस बहुत ही बढ़िया चाय के साथ नमकीन का काम करेंगे।

सलाद और दाल में भी लगेगा टेस्टी

अगर आप ब्रेड स्लाइस को रोस्ट कर मसाला वगैरह मिक्स कर रखेंगे तो सलाद की ड्रैसिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं। कई बार बच्चे दाल नहीं खाना चाहते तो उनकी दाल में इस तरह के मसालेदार स्लाइस डालने से स्वाद बढ़ जाता है और वो दाल को आसानी से खा लेंगे। तो इन मजेदार टिप्स को जरूर आजमाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें