Leg Pain: पैरों के दर्द से हो रही है बेचैनी, तो रात में बिस्तर पर लेटकर करें ये योगासन
Easy Yogasanas For Leg Pain: दिनभर की थकान के बाद ज्यादातर लोगों को पैरों में दर्द से बेचैनी हो सकती है। ऐसे में आराम पाने के लिए आप बिस्तर पर लेटे रहकर ही कुछ योगासन कर सकते हैं।
एक जगह पर बहुत देर तक बैठे रहने से या फिर बहुत ज्यादा चलने से पैरों में दर्द की समस्या हो सकती है। कई बार बैठने के पोश्चर से भी ये दिक्कत हो सकती है। अगर दिनभर ऑफिस में एक जगह बैठे रहते हैं और रात में सोते समय पैरों के दर्द से बेचैनी होती है तो रोजाना 15 से 20 मिनट के लिए बिस्तर पर लेटकर योगासन करें। इस आसन को करने से आपकी तकलीफ काफी हद तक कम हो जाएगी।
उत्तानपादासन करके पैरों में दर्द से मिलेगा आराम
बहुत से लोग रात के समय पैर की ऐंठन से परेशान हो सकते हैं। ये पिंडली की मांसपेशियों के संकुचन के कारण होता है। रात में पैर दर्द से बचने के लिए उत्तानपासना, अनंतासन और अर्ध चंद्रासन जैसे योग आसन करें। उत्तानपादासन पिंडली की मांसपेशियों के लिए योग है जो रात के दौरान पैर के दर्द को कम करता है। इसमें स्ट्रेचिंग शामिल है जो पैरों में ब्लड फ्लो को बढ़ावा मिलता है और ये पैरों के दर्द को कम करता है।
कैसे करें उत्तानपादासन योगासन
इसे करने के लिए सबसे पहले जमीन या बिस्तर पर पीठ के बल लेट जाएं। फिर दोनों हाथों को सीधा रखें और पैरों के अंगूठों को आपस में मिलाएं। अब गहरी सांस लेते हुए दोनों पैरों को एक साथ ऊपर उठाएं। इस दौरान घुटनों को सीधा रखें और लगभग 30 डिग्री के कोण तक पैरों को उठाएं। ध्यान रखें की इस आसन को खाना खाने के तुरंत बाद ना करें। अगर आप आसन जमीन पर करेंगे तो इससे तुरंत आराम मिलेगा।
कैसे मिलेगा आराम
आसन को करते समय पैरों को ऊपर की तरफ उठाया जाता है। जिससे हमारे पैर की मसल्स को आराम मिलता है और पैरों में ब्लड का फ्लो रिवर्स होता है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीकों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।