Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनAnant ambani radhika merchant wedding anjali merchant beautiful looks in their reception

Anant Radhika wedding: रिसेप्शन में सफेद परी बन कुछ यूं तैयार हुईं अंजली, बहन राधिका भी पड़ गई फीकी

बीते दिन अनन्त अंबानी और राधिका मर्चेंट का रिसेप्शन हुआ जिसमें राधिका की बहन अंजली मर्चेंट ने सारी लाइमलाइट लूट ली। यहां हम आपको उनके लुक्स की कुछ खास बाते बताने वाले हैं ताकि आप भी उनकी तरह तैयार हो सकें।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानMon, 15 July 2024 08:03 PM
share Share
Follow Us on

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड शादी बड़ी धूमधाम के साथ पूरी हुई। अब शादी के बाद के फंक्शंस भी बड़े जोरों-शोरों से किए जा रहे हैं। बड़ी-बडी हस्तियां न्यूली वेड कपल्स को अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं देने आ रहे हैं। प्री वेडिंग फेस्टिविटीज की तरह यहां भी एक से बढ़कर एक फैशन ट्रेंड देखने को मिल रहा है। लेकिन अनंत की साली यानी राधिका की बहन अंजली थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके हर एक लुक ने धमाल मचाया हुआ है। बीते दिन हुई रिसेप्शन पार्टी के दौरान उनका लुक लोगों को इतना पसंद आया कि दुल्हन राधिका भी कहीं ना कहीं फीकी पड़ गईं। आप भी अंजली के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

सिल्वर शिमरी लहंगा पहन हुईं तैयार

अंजली ने रिसेप्शन लुक के लिए सिल्वर शिमरी लहंगा पिक किया। इस लहंगे में वो किसी परी से कम नहीं लग रही थीं। पूरे लहंगे पर काफी बारीक एंब्रॉयडरी का कम किया हुआ था। ब्रालेट टॉप पर लटके हुए टैसेल्स की डिटेलिंग काफी ग्लैम लुक दे रही थी। अगर आप भी लहंगा खरीदने की सोच रही हैं तो सिल्वर लहंगा बेस्ट रहेगा। अंजली की तरह स्वीटहार्ट नेक और टैसेल्स की डिटेलिंग वाली ब्रालेट डिजाइन करा सकती हैं। इसके साथ ही अंजली ने एक शियर दुपट्टा भी कैरी किया हुआ था जो लहंगे में और ज्यादा ग्रेस एड कर रहा था। उन्होंने एक कंधे पर क्लासिक स्टाइल में ही दुपट्टे को स्टाइल किया हुआ था।

ज्वैलरी का सिलेक्शन है बेस्ट

अंजली ने अपने शिमरी आउटफिट के लिए डायमंड ज्वैलरी को सिलेक्ट किया जिसकी वजह से उनके ओवरऑल लुक में चार चांद लग गए। उन्होंने स्टनिंग स्टेटमेंट नेकपीस के साथ मैचिंग इयरिंग्स कैरी किए। साथ ही एक सिंपल मांगटिका और बैंगल्स ने ओवरऑल लुक को और ज्यादा ट्रेडिशनल और सोफिस्टिकेटेड लुक दिया। आप भी अंजली की तरह की ज्वैलरी को कैरी कर सकती हैं। सिंपल और क्लासी ज्वैलरी हमेशा ही बेस्ट लगती है।

ग्लैम मेकअप ने लुक को किया एन्हांस

अंजली के लुक्स की खासियत यही होती है कि उनका मेकअप हमेशा ही काफी सिंपल और सॉफ्ट होता है। उन्होंने हमेशा की तरह न्यूड आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा और डार्क आईब्रोज के साथ अपना आई मेकअप किया। सॉफ्ट बेस के साथ रोज पिंक ब्लश, शिमरी हाइलाइटर और ग्लासी लिपस्टिक उन्हें सॉफ्ट ग्लैम गर्ल वाला लुक दे रही थी। बालों की स्टाइलिंग की बात करें तो मिडिल पार्ट केन्साथ सॉफ्ट कर्ल्स काफी ज्यादा सुंदर लग रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें