बालकनी को इन 6 तरीकों से सजा लिया तो पूरी शाम यहीं गुजर जाएगी
6+ Decoration Ideas To Decorate Balcony: बालकनी छोटी या बड़ी, उसे अगर स्मार्ट, क्रिएटिव तरीकों से सजाएंगे तो ये घर का बेस्ट कोना बन जाएगा। जहां पर आप पूरी शाम बड़े ही आसानी से गुजार सकते हैं। ये आइडिया आएंगे काम।
प्रोडक्ट्स के सुझाव
आजकल बड़े फ्लैट और अपार्टमेंट कल्चर फैल चुका है। ऐसे में घर का एक ही कोना ऐसा होता है जो खुला रहता है और यहां पर धूप, हवा, नेचुरल रोशनी होती है, यानि की बालकनी। अब इस जगह को केवल कपड़े फैलाने के काम में ना लाकर थोड़ी सी सजावट कर लें। क्रिएटिव तरीकों से की गई सजावट आपकी बालकनी को स्पेशल बना देगी और आप सुबह से लेकर शाम तक हर वक्त यहां बैठना पसंद करेंगे। जानें 6 क्रिएटिव तरीके, जिसने बालकनी को सजाकर आप इस्तेमाल कर सकती हैं।

दीवारों पर लगवाएं कबर्ड
बालकनी के एक हिस्से की दीवार पर पतला सा कबर्ड लगवाकर ढंकवा दें। इन कबर्ड में आप जरूरत की चीजों, बुक्स से लेकर मिनी बार तक बना सकते हैं। साथ में स्पेस के मुताबिक छोटी मेज, कुर्सी रखें और शाम का वक्त यहां दोस्तों या फैमिली के साथ बिताएं।
हैंगिग प्लांट से सजाएं
बालकनी अगर नैरो डिजाइन की है तो ऐसी जगह पर पेड़-पौधे लगाने के लिए हैंगिग गमलों का इस्तेमाल करें। या फिर रेलिंग के बाहरी तरफ पौधे लगाएं। जिससे हरियाली भी रहे और बालकनी की जगह भी कम ना हो। साथ में छोटी कुर्सी मेज के साथ सजाएं।
झूला लगवाएं
घर की बालकनी में झूला किसे नहीं पसंद आता। बालकनी की छत से जुड़े झूले को लगवाएं। अगर जगह कम है तो सिंगल पर्सन के बैठने वाले झूले को फिक्स करवाएं। ये घर को क्लासिक और मॉडर्न दोनों टच देता है।
बालकनी को ड्राइंग रूम से अटैच करवाएं
अगर आपकी बालकनी ड्राइंग रूम से अटैच है तो इसकी दीवारों पर जाल और रेलिंग लगवाने के साथ इसे ड्राइंग रूम की दीवार हटाकर अटैच कर दें। ना केवस स्पेस वाला ड्राईंग रूम बन जाएग बल्कि घर को बिल्कुल नया टच देगा।
दीवारों पर लगवाएं शीशे
बालकनी में मेज-कुर्सी और पौधों के साथ सजावट करना चाहते हैं तो दीवारों पर मिरर लगवाएं। मिरर से जुड़े किसी वॉल ऑर्ट या देखने वाले डिजाइनर मिरर को लगवाएं। मिरर वाली लड़ियां रोशनी से रिफ्लेक्ट होकर बालकनी को बड़ा दिखाती हैं।
प्राइवेसी का रखें ध्यान
अगर आपकी बालकनी में कई घरों से दिखने का डर रहता है तो सजावट के साथ प्राइवेसी का भी ध्यान रख सकती हैं। बेल वाले पौधों की मदद से पर्दे का आकार दें। या फिर जाली वाले पर्दे चुनकर बालकनी में फिक्स करवाएं। जिससे प्राइवेसी डिस्टर्ब ना हो।
पौधे जरूर लगाएं
घर की बालकनी छोटी है तो हैंगिंग पौधे लगाएं। जिसमे बालकनी की छत या रेलिंग के बाहर की तरफ पौधे लटक रहे हों। बालकनी में अगर स्पेस है तो गमलों में सुंदर पौधे लगाएं। अगर इन पौधों को देखभाल करने का समय नहीं है तो फूल वाले या ज्यादा देखभाल वाले की बजाय इंडोर प्लांट्स भी यहां रख सकते हैं। इन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती।
देखें और खरीदें: आपके लिए विशेष ♥
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।