घर को निगेटिविटी से भर सकते हैं ये पौधे, भूलकर भी ना लगाएं 8 plants you should never keep in home brings negativity bad luck and illness, लाइफस्टाइल - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़8 plants you should never keep in home brings negativity bad luck and illness

घर को निगेटिविटी से भर सकते हैं ये पौधे, भूलकर भी ना लगाएं

Bad Luck Plants At Home: घर में पौधे सजाने, बालकनी और घर के आंगन में पौधे लगाने का शौक रखते हैं तो जान लें, कुछ पौधे केवल हिंदू धर्म की धार्मिक मान्यताओं में ही नहीं बल्कि फेंगशुई में भी मना किए गए हैं। जानें कौन से पौधों से आ सकता बैड लक।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 11:53 AM
share Share
Follow Us on
घर को निगेटिविटी से भर सकते हैं ये पौधे, भूलकर भी ना लगाएं

घर में पौधे लगाने का चलन काफी पुराना है। पहले घर के आंगन में पौधे लगाए जाते थे। वहीं अब फ्लैट कल्चर की वजह से लोग अपनी बालकनी और घर के अंदर कुछ सजावटी पौधे लगाते हैं। जो ना केवल घर की हवा को साफ रखते हैं बल्कि दिखने में भी सुंदर लगते हैं। लेकिन कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिन्हें ना घर के आंगन में और ना ही घर की बालकनी या घर के अंदर लगाना चाहिए। ये घर में निगेटिविटी लाते हैं और घर की सुख-शांति को भी डिस्टर्ब कर देते हैं। जानें वो कौन से पौधे हैं जिन्हें घर में भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए।

बोनसाई

आजकल किसी भी बड़े पौधे के छोटे आकार में उगाया जाता है। जिसे बोनसाई कहते हैं। घर के अंदर, बालकनी या फिर आंगन में किसी भी तरह के बोनसाई पौधों को नहीं लगाना चाहिए। ये पौधे घर में निगेटिविटी लेकर आते हैं।

खट्टे फलों के पौधे

इमली, नींबू ये दो ऐसे फल हैं जिनके पौधे घर में भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए। चाइनीज शास्त्र फेंगशुई और हिंदू धर्म दोनों की मान्यताओं में इन फलों को घर में निगेटिविटी लाने वाला बताया गया है।

कॉटन प्लांट्स

आजकल घरों में फैंसी प्लांट्स लगाने के लिए काफी सारे लोग कॉटन प्लांट्स को ही उगा लेते हैं। लेकिन कॉटन प्लांट्स को घर में नहीं उगाना चाहिए। इन पौधों की पत्तियों से कटने और छिलने का डर होता है। इसलिए कॉटन प्लांट्स को घर में नहीं लगाना चाहिए।

मेहंदी का पेड़

घर के आंगन या बालकनी में मेंहदी का पेड़ लगाने से भी बचना चाहिए। इसकी गाढ़ी हरी पत्तियां निगेटिव एनर्जी घर में लेकर आती हैं। वहीं इन पौधों में मौजूद कांटे चोट पहुंचा सकते हैं।

वीपिंग फिग

इंडोर प्लांट्स में काफी सारे लोग वीपिंग फिग नाम का पौधा लगाते हैं। ये पौधे कई तरह के आते हैं और इनमे सफेद फूल भी लगते हैं। लेकिन फेंगशुई के अनुसार ये पौधे और फूल घर में निगेटिव एनर्जी लेकर आते हैं। इसलिए इस पौधे घर में रखने के लिए अच्छा नहीं माना गया है।

यूफोर्बिया मिली

अक्सर लोगों की बालकनी में ये लाल रंग के छोटे फूलों वाले पौधे को देखा होगा। इस पौधे को घर की बालकनी में भूलकर भी ना लगाएं। ये घर में निगेटिविटी और बैड लक को बुलावा देते हैं।

डेड प्लांट्स

घर में मर चुके और मुरझा चुके पौधों को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए। फौरन ही गमले से पौधे को बाहर निकाल देना चाहिए।

कैक्टस

कैक्टस की कई सारी वैराइटी आती है। जिसमे सुंदर फूल खिलते हैं। ये इंडोर प्लांट्स के लिए बेस्ट ऑप्शन होते हैं। लेकिन इन कांटेदार पौधों को भूलकर भी घर में नहीं लगाना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।