किराये के मकान को सजाने के लिए अपनाएं ये सस्ते तरीके, सुंदरता देख हर कोई करेगा तारीफ
- अपने घर का सपना पूरा करना आसान नहीं होता। जब तक इस सपने का पूरा करने की कोशिश में आप लगी हैं, तब तक किराये के मकान को ही संवार कर अपना-सा बना लें। कैसे करें यह काम, बता रही हैं शांभवी
एक भारतीय रिसर्च कंपनी द्वारा हाल ही में किए गए एक अध्ययन के मुताबिक लगभग 59 प्रतिशत भारतीय ऐसा महसूस करते हैं कि वे शायद अपने घर का सपना कभी पूरा नहीं कर पाएंगे। प्रॉपर्टी के आसमान छूती कीमतों को देखकर ऐसा सोचना अतिश्योक्ति नहीं। ऐसे में जब तक आप अपने घर के सपने को साकार करने की कोशिश में लगी हैं, तब तक किराये के मकान को अपनी रचनात्मकता के बल पर थोड़ा अपना-सा बना लें:
सजाएं सिर्फ एक दीवार
किसी भी सलाह को मानने से पहले बेहतर होगा कि आप अपने मकान मालिक से इस बात की इजाजत ले लें कि आप घर की दीवारों को पेंट कर सकती हैं या नहीं। कई मकान मालिक घर की दीवारों को रंगने की इजाजत इस शर्त पर देते हैं कि घर छोड़ने से पहले आप दीवारों को सफेद रंग में रंगवा देंगी। अगर घर की दीवारों का रंग आपको बिल्कुल भी पसंद नहीं है, तो पूरे घर की दीवारों का रंग बदलने की जगह सिर्फ एक दीवार को अपने पसंदीदा रंग से रंग दें। इस एक दीवार मात्र से पूरे घर की रंगत बदल जाएगी।
वॉलपेपर आजमाएं
अगर मकान मालिक दीवारों को अपनी पसंद के रंग से रंगने की इजाजत आपको नहीं दे रहा है तो आप प्लाईवुड के पैनल पर मनपसंद वॉलपेपर चिपका कर उसे घर की दीवारों के पास रख सकती हैं। इससे घर की खूबसूरती बढ़ेगी और यह विकल्प अपेक्षाकृत सस्ता भी है। वॉलपेपर को इस तरीके से लगाने का एक और फायदा यह भी है कि समय-समय पर आप वॉलपेपर को आसानी से बदल भी सकती हैं।
स्टोरेज की व्यवस्था हो खास
हर साल आपको घर बदलना होगा और जरूरी नहीं कि हर घर में आपके सामान और कपड़ों को रखने के लिए स्टोरेज की पर्याप्त या आपके मन-मुताबिक व्यवस्था हो। बेहतर होगा कि स्टोरेज के लिए आप मॉड्यूलर अलमीरा खरीदें। इसे न सिर्फ लगाना आसान है, बल्कि एक-जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करना भी आसान है। इसके अलावा अप एक ऐसा रैक भी खरीद सकती हैं, जिसमें शीशा लगा हो। इस रैक में अपनी निजी चीजें रखें। आपकी पर्सनैलिटी से आपके घर आए मेहमान आसानी से रूबरू हो पाएंगे।
घर से झलके आपकी झलक
आपकी और आपके परिवार के सदस्यों की फोटो से बेहतर कोई आर्ट पीस नहीं हो सकता। अगर आपको तसवीरें खींचना और उन्हें बार-बार देखना पसंद है तो यह आइडिया आपके लिए सबसे अच्छा है। आप किसी भी साधारण दीवार पर तसवीरे चिपकाकर, फाटो फ्रेम लगाकर या सिर्फ तसवीरों का कोलाज लगाकर उसे आकर्षक लुक दे सकती हैं। इससे न सिर्फ आपकी यादें ताजा रहेंगी, बल्कि किसी आर्ट पीस में निवेश भी नहीं करना पड़ेगा।
रोशनी की व्यवस्था हो खास
घर की सजावट में अकसर हम रोशनी के पक्ष को अनदेखा कर जाते हैं। लालटेन, लैंप और सीलिंग लाइट की मदद से आप अपने घर की रंगत को आसानी से नियंत्रित कर सकती हैं। अच्छी रोशनी वाले घर किसी भी तरह से कम रोशनी वाले घर की तुलना में खूबसूरत दिखते हैं। इसलिए अपने घर के कोनों में, वॉर्डरोब वाले हिस्से में या फिर लीविंग रूम में रोशनी का सही तरीके से उपयोग करें। सही लाइटिंग से अपने घर की खूबसूरती में इजाफा करने से हिचकें नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।