JAC Result 2023: आर्ट्स-कॉमर्स में खराब रिजल्ट वाले जिलों को नोटिस, मांगा जवाब
इंटर आर्ट्स के रिजल्ट में पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज, पलामू, दुमका व गढ़वा सबसे निचले पायदान पर हैं। इसमें जिले का ओवर ऑल रिजल्ट 94 फीसदी के नीचे है, जबकि अन्य जिलों में 95 फीसदी से ऊपर है।
इंटरमीडिएट आर्ट्स और कॉमर्स में खराब रिजल्ट वाले जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों से स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने स्पष्टीकरण मांगा है। आर्ट्स के रिजल्ट में फिसड्डी रहने वाले पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज, पलामू, दुमका व गढ़वा और कॉमर्स में निचले पायदन पर रहने वाले सरायकेला खरसावां, साहिबगंज, पश्चिमी सिंहभम, खूंटी, गिरिडीह, देवघर व गुमला के जिला शिक्षा पदाधिकारी से जवाब मांगा गया है। इन अधिकारियों को यह बताना है कि किन कारणों से उनके यहां रिजल्ट खराब हुआ है।
3 दिन के भीतर देना है स्पष्टीकरण का जवाब
स्पष्टीकरण का जवाब 3 दिन के अंदर देना है, जबकि 12 जून को आयोजित अधिकारियों की बैठक में रिजल्ट की विस्तृत रिपोर्ट देनी है। इंटर आर्ट्स के रिजल्ट में पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज, पलामू, दुमका व गढ़वा सबसे निचले पायदान पर हैं। इसमें जिले का ओवर ऑल रिजल्ट 94 फीसदी के नीचे है, जबकि अन्य जिलों में 95 फीसदी से ऊपर है। वहीं, कॉमर्स के रिजल्ट में सरायकेला खरसावां, साहिबगंज, पश्चिमी सिंहभम, खूंटी, गिरिडीह, देवघर व गुमला जिले सबसे फिसड्डी साबित हुए। इन जिलों को छोड़ अन्य का रिजल्ट 85 फीसदी से ऊपर है।
प्रधानाध्यापक औऱ शिक्षकों से भी होगा सवाल
जिलों के अलावा वैसे स्कूल जहां का रिजल्ट खराब हुआ है वहां के प्रधानाध्यापक व जिस विषय में रिजल्ट खराब है उसके शिक्षक से भी जिला स्तर पर स्पष्टीकरण पूछा जाएगा। उधर, जिला हर स्कूलों से मैट्रिक, इंटर साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स की परीक्षा में कितने परीक्षार्थी शामिल हुए, कितने पास, किसकी क्या श्रेणी रही, पास प्रतिशत और कितने पास नहीं कर सके उसकी रिपोर्ट मांग रहा है। इसी आधार पर स्कूलों से कारण पूछा जाएगा। इससे पहले शिक्षा विभाग ने मैट्रिक व इंटर साइंस के खराब रिजल्ट पर 11 डीईओ से जवाब मांगा था।