ईद पर माहौल बिगड़ने का खतरा, रांची में पुलिस अलर्ट; ड्रोन और CCTV के जरिए निगरानी
झारखंड में ईद के मौके पर माहौल बिगड़ने से बचाने के लिए पुलिस CCTV और ड्रोन से निगरानी करेगी। राजधानी रांची में 2000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
ईद उल फित्र को लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है। एसएसपी कौशल किशोर ने अफवाहों से बचने और सौहार्दपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात होंगे। ड्रोन कैमरे व सीसीटीवी से निगहबानी होगी।
सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी रांची में दो हजार अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। इसमें जिला बल, रैफ की कंपनी लगाई गई है। इसके अलावा जिलेभर में एक सौ से अधिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। वहीं सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधियों पर नजर रखा जाएगा। सादे लिबास में भी पुलिस अधिकारी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा थानों में क्यूआरटी भी रिजर्व रखे गए हैं। वहीं सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने पीसीआर, टाईगर पुलिस, बाइक दस्ता और बीट पुलिस से भी लगातार संपर्क स्थापित करते रहने का निर्देश दिया गया है। बाइक दस्ता भी गली-मोहल्लों में गश्त करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी।
अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं
ईद के मद्देनजर सोशल साइट्स पर भी पुलिस निगरानी कर रही है। इसके लिए साइबर सेल में एक विशेष टीम बनाई गई है। टीम सोशल साइट्स पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर निगरानी कर रही है। एसएसपी ने कहा है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। कई ग्रुृप के एडमिन को थाना स्तर से आगाह किया गया है। किसी भी प्रकार का भड़काऊ पोस्ट किया गया, तो कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है।
इलाकों के डीएसपी खुद रहेंगे चौकस
एसएसपी ने थानेदारों को निर्देश दिया है कि क्षेत्र के हर संवेदनशीन इलाकों पर विशेष फोकस करें। प्रमुख ईदगाह, मस्जिदों सहित अन्य धार्मिक स्थलों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं। थानेदार व डीएसपी खुद अपने-अपने क्षेत्र में गश्त लगाते रहें। किसी प्रकार की सूचना मिलने के बाद अपने आस-पास से सटे थाना प्रभारी और डीएसपी से संपर्क स्थापित कर सुरक्षा सुनिश्चित करें। ईद के दिन सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को सुबह छह बजे से चौकन्ना रहने का निर्देश दिया गया है।