CBSE Result 2023: झारखंड में 10वीं में 94.45% और 12वीं में 89.72% रहा रिजल्ट, लड़कियां अव्वल
सीबीएसई के 12वीं बोर्ड का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया। प्रदेश का रिजल्ट 89.72 प्रतिशत रहा। इसबार भी छात्राओं का ही दबदबा रहा। 92.94 प्रतिशत छात्राएं सफल रहीं। छात्रों का पास प्रतिशत 87.45% रहा
सीबीएसई के 12वीं बोर्ड का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया। प्रदेश का रिजल्ट 89.72 प्रतिशत रहा। इसबार भी छात्राओं का ही दबदबा रहा। 92.94 प्रतिशत छात्राएं सफल रहीं, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 87.45 रहा।
10वीं में कैसा रहा रिजल्ट
वहीं, सीबीएसई 10वीं में झारखंड का रिजल्ट 94.45 प्रतिशत रहा। 95.30 प्रतिशत छात्राएं सफल रहीं, जबकि 93.90 प्रतिशत छात्र सफल रहे।
गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 5 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी।
मुख्यमंत्री ने दी बधाई एवं शुभकामना
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। इस अवसर पर अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन को भी मैं हार्दिक बधाई देता हूं। आप सभी छात्र-छात्राएं खूब आगे बढ़ें, यही कामना करता हूं।