Hindi Newsझारखंड न्यूज़Gangs of Wasseypur After Prince Khan preparations are on to crack down on his brother Gopi Khan

गैंग्स ऑफ वासेपुर : प्रिंस खान के बाद उसके भाई गोपी खान पर शिकंजा कसने की तैयारी

गैंग्स ऑफ वासेपुर के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी है। दुबई भाग चुके प्रिंस खान पर रेड और ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करवाने के बाद पुलिस उसके भाई और गैंग लीडर गोपी खान पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।

Mohammad Azam लाइव हिंदुस्तान, धनबादMon, 24 July 2023 10:01 PM
share Share
Follow Us on

गैंग्स ऑफ वासेपुर के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी है। दुबई भाग चुके प्रिंस खान पर रेड और ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करवाने के बाद पुलिस उसके भाई और गैंग लीडर गोपी खान पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। गोपी खान के खिलाफ न्यायालय में लंबित मामलों के संबंध में पता लगाया जा रहा है। पुलिस गोपी खान के खिलाफ लंबित मामलों में गैर जमानती धारा में वारंट और इश्तेहार निकलवाने के प्रयास में है।

पुलिस मान रही है कि प्रिंस खान के हर कारनामे के पीछे गोपी खान का ही दिमाग है। दरअसल प्रिंस खान ने अपने बड़े भाई गोपी खान को ‘बड़े सरकार’ नाम दे रखा है। प्रिंस की ओर से जारी वीडियो में कई बार वह कहते सुना गया है कि गोपी खान बड़े सरकार हैं। हाल की कुछ घटनाओं में हुई तफ्तीश से पता चला है कि गोपी खान ही पूरे गैंग को ऑपरेट कर रहा है।

प्रिंस खान 24 नवंबर 2021 से धनबाद से फरार है। उसी दिन नया बाजार के जमीन कारोबारी और गैंगस्टर फहीम खान के करीबी महताब आलम उर्फ नन्हे की हत्या हुई थी। हत्या के चंद घंटों बाद प्रिंस खान ने वीडियो जारी कर बताया था कि बड़े सरकार यानी गोपी खान और छोटे सरकार यानी प्रिंस खान। अब धनबाद में इन्हीं दोनों का राज चलेगा।

बड़ी चतुराई से भूमिगत है गोपी खान : कारोबारियों की हत्या और उनपर फायरिंग के बाद प्रिंस खान ही सामने आया और उसी ने वीडियो जारी किया। गोपी खान नवंबर 2021 के बाद से बड़ी ही चतुराई से भूमिगत है। इस दौरान उसके खिलाफ कई मामले थानों में दर्ज हुए, लेकिन हर मामले में प्रिंस खान का ही नाम प्रमुखता से आया और गोपी खान का नाम गौण हो गया। पिछले दिनों प्रिंस खान के लिए रंगदारी वसूली करने वालों को जब पुलिस ने पकड़ा तो गोपी खान की सहभागिता का पता पुलिस को चला। पुलिस मान रही है कि प्रिंस खान के साथ-साथ गोपी खान और सैफी अब्बास हर कांड के लिए जिम्मेवार है। फहीम के पुत्र इकबाल पर हुई फायरिंग में गोपी खान का साला रितिक का नाम आने के बाद गोपी पर संदेह और गहरा गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें