JAC Result 2023: मैट्रिक-इंटर में खराब रिजल्ट वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई, प्रक्रिया शुरू
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुनील कुमार को रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल से जिलावार खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों की रिपोर्ट तलब की है।
मैट्रिक और इंटरमीडिएट साइंस परीक्षा में खराब रिजल्ट देने वाले स्कूलों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुनील कुमार को रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल से जिलावार खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों की रिपोर्ट तलब की है। इन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ-साथ उन विषयों जिसमें छात्र-छात्रा पास नहीं कर सके हैं उसके शिक्षकों पर कार्रवाई की जा सकेगी। कई जिलों का ओवरऑल रिजल्ट अच्छा रहा है, लेकिन कई स्कूलों में रिजल्ट 60 फीसदी या उससे भी नीचे गया है। ऐसे स्कूलों को चिन्हित किया जा रहा है साथ ही उन स्कूलों का विषय वार रिजल्ट भी देखा जा रहा है। जो छात्र असफल हुए हैं, वह किन विषयों में असफल रहे हैं। अगले सप्ताह इंटरमीडिएट आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट में भी इसे देखा जाएगा।
खराब रिजल्ट वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की मीटिंग
खराब रिजल्ट वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की 17-18 जून को रांची में बैठक प्रस्तावित है। इसमें प्रधानाचार्य को स्पष्टीकरण देना होगा कि उनके स्कूलों का रिजल्ट खराब क्यों हुआ। संतोषप्रद जवाब नहीं दिए जाने पर प्रधानाचार्य और शिक्षकों पर कार्रवाई की जा सकेगी। उससे पहले सभी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षकों की 12 जून को बैठक होगी।
जल्दी ही जारी की जाएगी इंटर कॉमर्स-आर्ट्स का रिजल्ट
इसमें मैट्रिक इंटरमीडिएट साइंस कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट की समीक्षा की जाएगी। सभी जिले अच्छे प्रदर्शन के साथ-साथ खराब प्रदर्शन के कारणों व कमियों को तलाशेंगे और अगले साल परिणाम बेहतर हो सके इसकी रणनीति तैयार करेंगे।