जनजातीय भाषा हेतु शिक्षक नियुक्ति कराने की मांग करने का निर्णय
सिमडेगा में अखिल भारतीय खड़िया महाडोकलो की बैठक हुई, जिसमें जनजातीय भाषा शिक्षक बहाली के लिए धरना-प्रदर्शन की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर शिक्षक नियुक्ति की मांग करने...

सिमडेगा, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय खडि़या महाडोकलो की बैठक रोशन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जनजातीय भाषा विषय हेतु शिक्षक बहाली के लिए किए गए धरना-प्रदर्शन की समीक्षा की गई। साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर जनजातीय भाषा के शिक्षक नियुक्ती कराने की मांग करने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि जनजातीय भाषा को लेकर अनदेखी कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। बैठक का समापन मोनिका के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। बैठक में अखिल भारतीय खड़िया महाडोकलो के महासोहोर कुलकांत केरकेट्टा, कोषाध्यक्ष सुमन कुल्लू, खड़िया सहित्य समिति के अध्यक्ष प्रफ्फुल किड़ो,मारग्रेट,अहलाद, दोनातुस, किरण सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।