Severe Thunderstorm Causes Power Outage and Damage in Local Area आंधी के कारण बिजली पोल गिरा, 22 घंटे से बिजली गायब, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsSevere Thunderstorm Causes Power Outage and Damage in Local Area

आंधी के कारण बिजली पोल गिरा, 22 घंटे से बिजली गायब

शुक्रवार रात आई आंधी तुफान से प्रखंड में काफी नुकसान हुआ है। बिजली पोल गिरने से पिछले 22 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित है, जिससे लोग परेशान हैं। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और कई दुकानों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSun, 18 May 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
आंधी के कारण बिजली पोल गिरा, 22 घंटे से बिजली गायब

ठेठईटांगर प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की रात आई आंधी तुफान से काफी नुकसान हुआ है। आंधी के कारण कई जगहो में बिजली पोल गिर गए है जिससे पोल एवं बिजली तार क्षतिग्रस्त हो गए है। बिजली पोल टुटकर गिर जाने से प्रखंड में पिछले 22 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित है। बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण लोग काफी परेशान है। लोगों ने कहा किे बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है वहीं कई दुकानो का भी कामकाज ठप हो गया है। इधर शुक्रवार की देर शाम आए आंधी तुफान एवं बारिश की वजह से जिले के अन्य क्षेत्रों में भी नुकसान की जानकारी मिली है।

शहर के खैरनटोली में एक पेड़ का बड़ा डाली टुटकर एनएच में गिर गया था जिसे देर रात नप के द्वारा हटाया गया। पाकरटांड प्रखंड के पतराटोली गांव में भी आंधी के कारण कई घर क्षतिग्रस्त होने की जानकारी दी गई है। इधर आंधी के कारण लिची की फसल भी प्रभावित होने की बात किसानो ने कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।