पतंजलि के नाम पर हो रही है ठगी, सचेत रहने की अपील
सिमडेगा में पतंजलि योगपीठ के जिला प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पंडा ने ठगी से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व योग शिक्षक बनाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं, जिससे लोगों की पतंजलि की...
सिमडेगा, प्रतिनिधि। पतंजलि योगपीठ युवा भारत के जिला प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पंडा ने पतंजलि योगपीठ के नाम पर हो रही ठगी से बचने की अपील की है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सूचना मिली है कि जिले में पतंजलि योगपीठ के नाम पर योग शिक्षक बनाने एवं नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा पतंजलि की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही काफी संख्या में लोग इसके शिकार बन रहे हैं। उन्होंने लोगों को ऐसे लोगों के झांसे में नहीं आने की अपील की है। साथ ही इस तरह की सूचना मिलने पर महावीर चौक स्थित पतंजलि चिकित्सालय से संपर्क करने एवं मोबाईल नंबर 7903568938 पर संपर्क करने की अपील की है।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।