सही धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराने की एसपी से मांग
Hathras News - सिकंदराराऊ में एक युवक ने एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा से शिकायत की कि उसकी बेटियों का 12 फरवरी को अपहरण कर लिया गया और उन्हें बेच दिया गया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मामला मामूली धाराओं में दर्ज...

सिकंदराराऊ, संवाददाता। नगर के एक मोहल्ला निवासी एक युवक ने बुधवार को हाथरस में एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा से भेंट कर बताया कि उसकी बेटियों को अपहरण कर बेचने दुष्कर्म करने के मामले को पुलिस ने मामूली धाराओ में दर्ज कर लिया। एसपी ने प्रकरण की जांच के लिए मामला स्थानीय कोतवाली भेजा है। पीड़ित ने एसपी को दिए गए पत्र में उल्लेख किया है कि 12 फरवरी को उसकी दो पुत्रियों का अपहरण जलाली अलीगढ़ निवासी नामजद युवक कर ले गए। अपहरण के बाद उसकी बेटियों को बेच दिया गया तथा उनके साथ दुष्कर्म किया गया। आरोप लगाया गया कि जब वह अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली गया तो उसकी रिपोर्ट को मामूली धाराओं में दर्ज कर लिया।
एसपी से आग्रह किया गया है कि उसकी रिपोर्ट को सही धाराओं में दर्ज करा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए ।इधर कोतवाली पुलिस का कहना है की बरामद की गई किशोरी की दादी की तहरीर के आधार पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।