बानो को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर सीएम को ज्ञापन सौपने का निर्णय
बानो, प्रतिनिधि। शनिवार को डाक बंगला में अनुमंडल बनाओ मंच की बैठक हुई, जिसमें जिप सदस्य बिरजो कंडुलना ने अध्यक्षता की। बैठक में बानो के अनुमंडल बनने के लिए सीएम और अन्य नेताओं को ज्ञापन सौंपने का...
Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSun, 18 May 2025 12:55 AM

बानो, प्रतिनिधि। अनुमंडल बनाओ मंच की बैठक शनिवार को डाक बंगला में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिप सदस्य बिरजो कंडुलना ने की। बैठक में बानो को अनुमंडल के लिए सीएम, नेता प्रतिपक्ष, मुख्य सचिव, पंचायती राज विभाग को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। बैठक में बताया गया कि बानो प्रखंड अनुमंडल बनने के सभी आर्हता का पुरा करता है इसलिए अनुमंडल बनाने के लिए पुरी कोशिश की जाएगी। बैठक में चूड़ामणि यादव, अजीत कंडुलना, संतोष साहू, आनंद मासी, रफीक आंसरी, अनिल लुगुन, महेश सिंह, सिप्रियन जडिया, सुलेमान बागे, शंकर सिंह, पुनीत सिंह आदि उपस्थित थे। -
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।