झामुमो जिला कमेटी भंग,पंकज मिश्रा बने मुख्य संयोजक
झामुमो ने सभी जिला और बूथ स्तर की समितियों को भंग कर दिया है और साहिबगंज में पंकज मिश्रा को संयोजक प्रमुख बनाया गया है। नए संयोजक मंडली में कई नेताओं को शामिल किया गया है। शुक्रवार को वनभोज सह मिलन...
साहिबगंज/बरहेट। झामुमो केंद्रीय समिति के निर्देश पर पार्टी के जिलास्तर से लेकर बूथस्तर तक की सभी समितियों को भंग कर दिया गया है। इसके एवज में जिला में संयोजक मंडली का गठन किया गया है। साहिबगंज जिला में पंकज मिश्रा को संयोजक प्रमुख बनाया गया है। संयोजक मंडली में शाहजहां अंसारी, संजय गोस्वामी, सुरेश टुडू, राजाराम मरांडी,संजीव सामू हेम्ब्रम, मुजीबुर्र रहमान,अब्दुल बारिक शेख, बसंती हांसदा व सुरेंद्र यादव हैं। उधर, शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के पाडेर बथान मैदान में झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा के नेतृत्व में वनभोज सह मिलन समारोह कार्यक्रम हुआ। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के बहाने कार्यकर्ताओं व पार्टी समर्थकों के साथ मिलकर एक साथ बैठकर भोजन करने का मौका मिलता है। मौके पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने पंकज मिश्रा को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष मोनिका किस्कू, प्रमुख बर्नार्ड मरांडी, उप प्रमुख रूपक साह, बीस अध्यक्ष राजा राम मरांडी, उपाध्यक्ष मुजीबुर रहमान, बीडीओ अंशु कुमार पांडे, थाना प्रभारी पवन कुमार, सांसद प्रतिनिधि संजीव सामु हेम्ब्रम, संजय गोस्वामी, सिमोन मालतो, महेश कुमार, बुद्धिजीवी मोर्चा के छवि हेम्ब्रम, सुनीराम हांसदा,निमाय शील, गुड्डू रब्बानी, नूर हुसैन, लाडला समेत अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।