खेत तैयार करने में जुटे किसान, रोहिणी नक्षत्र में डालेंगे बिचड़ा
साहिबगंज में किसान धान की खेती के लिए खेतों को तैयार कर रहे हैं। जेठ महीने में खेतों की गहन जुताई से मिट्टी के कीट नष्ट होते हैं। रोहिणी नक्षत्र 25 मई से शुरू होगा, जो धान की खेती के लिए महत्वपूर्ण...

साहिबगंज। धान की खेती को लेकर किसान खेतों को तैयार करने में जुट गये हैं। दरअसल, जेठ महीने में अगर खेतों की गहन जुताई कर मिट्टी पलट दी जाती है तो वह कृषि कार्य के लिए काफी उपयोगी होता है। किसानों का कहना है कि इस महीने में खेत जुतायी करने के बाद कड़ी धूप पड़ने से मिट्टी के कीट व जहीरीले घास आदि नष्ट हो जाते हैं। इस कारण अभी किसान खेत जुताई में जुट गये हैं। इसी जेठ माह में रोहिणी नक्षत्र भी आयेगा। कृषि कार्य और खासकर धान की खेती के लिए रोहिणी नक्षत्र काफी महत्वपूर्ण होता है।
इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में किसान रोहिणी नक्षत्र में ही खेत में धान का बिचड़ा गिराते हैं। जानकारी के अनुसार, इस साल रोहिणी नक्षत्र की शुरुआत 25 मई को होगी। इस दिन सूर्य सुबह 3:15 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा और 8 जून की दोपहर 01.04 बजे तक इसी नक्षत्र में रहेगा। इसके बाद सूर्य 08 जून को मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेगा । रोहिणी नक्षत्र के दौरान भीषण गर्मी पड़ती है । जिला ने की है पांच हजार क्विंटल धान बीज की डिमांड खरीफ वर्ष 2025 को लेकर बिरसा बीज उत्पादन,विनिमय व वितरण योजना से किसानों को अनुदानित दर पर धान बीज वितरित किया जायेगा। इसके लिए जिला से करीब 5000 क्विंटल धान बीज की डिमांड की गई है। जिला के लिए धान के पांच प्रभेद ही उपयुक्त होते हैं । जिला के अधिकांश इलाकों में एमटीयू-7029, एमटीयू-1010, डीआरआरएच-2,3, बीआईओ-799 धान ही लगाया जाता है। इसकी ही डिमांड की गई है। जिला के करीब 55 हजार किसानों में धान बीज वितरण का लक्ष्य है। लैम्पस-पैक्स से बंटेगा धान बीज धान बीज का वितरण लैम्पस-पैक्स से कराया जायेगा। इसके लिए साहिबगंज, बोरियो, मंडरो, बरहेट, राजमहल, उधवा, बरहरवा, पतना व तालझारी के लैम्पस पैक्स का चयन किया गया है। जिला का धान बीज मिलने पर उपरोक्त प्रखंडों के लैम्पस से वितरण कराया जायेगा। धान बीज 50 फीसदी अनुदान पर वैसे किसानों को मिल सकेगा जो ब्लॉक चेन प्रणानी में पंजीकृत होंगे। जो किसान पंजीकृत नहीं हैं उन्हें अपनी जमीन का राजस्व रसीद, अधार कार्ड व पहचान के अन्य दस्तावेज, मोबाइल नबंर के साथ तत्काल निबंधन करा कर अनुदानित धान बीज प्राप्त कर सकेंगे। खरीफ वर्ष-2025 को लेकर जिला के किसानों को अनुदान पर धान बीज का वितरण करने के लिए करीब पांच हजार क्विंटल धान बीज मांगा गया है राशि भी दिया गया है। उम्मीद है की एकाध सप्ताह में धान बीज आना शुरू हो जायेगा तो वितरण किया जायेगा। प्रमोद एक्का जिला कृषि पदाधिकारी साहिबगंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।