विधायक ने किया दो योजनाओं का शिलान्यास
बोरियो विधानसभा क्षेत्र के विधायक धनंजय सोरेन ने सोमवार को बड़ा रक्सो में 3,50,000/- रूपये की लागत से छतदार चबूतरा निर्माण का शिलान्यास किया। यह योजना एनआरईपी विभाग द्वारा बनाई जाएगी। इस अवसर पर कई...

बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो विधानसभा क्षेत्र के विधायक धनंजय सोरेन ने सोमवार को प्रखण्ड के बड़ा रक्सो में विधायक निधि योजना अंतर्गत छत दार मांझी थान एवं पोआल पंचायत के केंदुआ में 3,50,000/- रूपये की लागत से छतदार चबूतरा निर्माण का शिलान्यास किया। दोनों हीं योजनाएं एनआरईपी विभाग से बनना है। झामुमो केंद्रीय सदस्य सुनील मरांडी, स्टीफन मुर्मू, प्रखण्ड अध्यक्ष जेठा मरांडी, सचिव गफ्फार अंसारी, सकील अहमद, रिजवान अंसारी, निताय मंडल, मंडरो प्रखण्ड अध्यक्ष सुबोध सोरेन, मानवेल बेसरा, युवा नेता मो. एजाज अंसारी, वरन किस्कू, मुमताज अंसारी, फरहाद अंसारी, बाजी मुर्मू, नजीर अंसारी,सहित दर्जनों झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।