19th Annual Conference of Islamic Scholars Held in Rajmahal जलसा सह दस्तारबंदी का आयोजन, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj News19th Annual Conference of Islamic Scholars Held in Rajmahal

जलसा सह दस्तारबंदी का आयोजन

राजमहल के कासिम बाजार स्थित अकबरी मस्जिद परिसर में 19वां जलसा आयोजित किया गया। विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन मुख्य अतिथि रहे। यूपी से आए कमर चतुर्वेदी ने तकरीर पेश की। इस कार्यक्रम में हजारों मुस्लिम...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजMon, 28 April 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on
जलसा सह दस्तारबंदी का आयोजन

राजमहल, प्रतिनिधि। शहर के कासिम बाजार स्थित अकबरी मस्जिद परिसर में रविवार के रात मकामी दिगर हजरात जिम्मेदारे मदरसा इस्लामिया मोहम्मदिया अकबरी मस्जिद, राजमहल के द्वारा चमने मोहम्मदिया के 19वां अजिमुशशान जलसा दस्तरे बंदी फजीलत हुफ्फाजे केराम व दिनी मिल्ली तामिरी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राजमहल विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन उर्फ एम टी राजा शामिल हुए। यूपी से आए कमर चतुर्वेदी साहब कासमी अब्दुल्लाह सलीम के द्वारा तकरीर पेश किया गया जिसमें शहर सहित राजमहल एवं उधवा ,तालझारी प्रखंड क्षेत्र के हजारों मुस्लिम समुदाय के महिला, पुरुष, बच्चे शामिल हुए। साथ ही मौलाना कमालुद्दीन साहब कासमी, मौलाना मुबारक हुसैन साहब कासमी, फरीउद्दीन साहब कासमी, बशीरुद्दीन साहब, अब्दुल मलिक साहेब इन लोगों के द्वारा भी तकरीर दिया गया। मौके पर राजमहल विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ उर्फ गुड्डू, कमर तोहिद,मो नासिर,मो फरीद, हाजी मखदूम, गुलाम सरवर, शाहनवाज, मो राशिद, स्माइल, प्रोफेसर रहमान अंसारी, मो शाहनवाज, मो सरफराज, मो मुख्तार, सागर कुरैशी अजमल हुसैन, काजी अब्दुल मुकित, हाफिज तौसीफ ,हाफिज साबान ,मौलाना गुलाम रजदानी,शमीम कासमी, आदि अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।