राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की हुई बैठक
रांची में भारतीय रिजर्व बैंक की 17वीं राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल की अध्यक्षता में मुद्रा प्रबंधन और सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में...

रांची, संवाददाता। भारतीय रिजर्व बैंक पटना की ओर से झारखंड के लिए राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की 17वीं बैठक की गई। यह बैठक गृह, आपदा प्रबंधन व कारा विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आरबीआई पटना के क्षेत्रीय निदेशक सुजीत कुमार अरविंद ने बैठक के महत्व को रेखांकित किया व मुद्रा प्रबंधन के सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा की। प्रभात रंजन व प्रेम रंजन ने वर्तमान परिदृश्य में सुरक्षा से संबंधित चुनौतियों तथा सुरक्षा उपकरणों की निरंतर उपलब्धता के महत्व पर प्रकाश डाला। बैठक के दौरान बैंकों और मुद्रा संचालन के सुरक्षा संबंधी पहलुओं, एटीएम सुरक्षा तथा लूट, डकैती और जाली नोटों के प्रचलन से संबंधित घटनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी।
बैठक में उक्त समिति के संयोजक आरबीआई पटना के क्षेत्रीय निदेशक, केंद्रीय सुरक्षा प्रकोष्ठ के सुरक्षा सलाहकार प्रभात रंजन, रांची के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।