Ranchi University Fraud Delegation Reports 31 65 Lakh Illegal Withdrawal to VC सिमडेगा कॉलेज में अवैध निकासी मामले में कार्रवाई की मांग, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi University Fraud Delegation Reports 31 65 Lakh Illegal Withdrawal to VC

सिमडेगा कॉलेज में अवैध निकासी मामले में कार्रवाई की मांग

रांची विश्वविद्यालय के कुलपति से अबुआ अधिकार मंच के प्रतिनिधिमंडल ने ₹31,65,891 की अवैध निकासी की शिकायत की। यह राशि 17 फर्जी चेक के माध्यम से बैंक ऑफ इंडिया की सिमडेगा शाखा से निकाली गई। कुलपति ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 17 May 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
सिमडेगा कॉलेज में अवैध निकासी मामले में कार्रवाई की मांग

रांची, विशेष संवाददाता। अबुआ अधिकार मंच का एक प्रतिनिधिमंडल संयोजक अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में शुक्रवार को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा से मिला। कुलपति को सिमडेगा कॉलेज के बैंक खाते से 27 अप्रैल से 2 मई के बीच ₹31,65,891 रुपये की अवैध निकासी के प्रकरण से अवगत कराया। कहा, राशि की निकासी बैंक ऑफ इंडिया, सिमडेगा शाखा से 17 फर्जी (क्लोन) चेक के माध्यम से की गई, जो प्रशासनिक लापरवाही और संस्थान में व्याप्त भ्रष्टाचार को दर्शाता है। अभिषेक ने कुलपति से आग्रह किया कि इस घोटाले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराते हुए दोषियों पर कठोर कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से जांच समिति का गठन कर सिमडेगा कॉलेज भेजा गया है। समिति की रिपोर्ट प्राप्त होते ही दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में अमित तिर्की, सुमित कुमार, तनवीर आलम, धानु सिंह, रोहन सिंह, रोहन यादव, चीकू सिंह, पवन, रंजीत सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।