खूंटी में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
गुरुवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में राशन आपूर्ति, आधार सीडिंग, और धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया की समीक्षा की गई। उपायुक्त...

खूंटी, संवाददाता। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में गुरुवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राशन आपूर्ति, वितरण प्रणाली, आधार सीडिंग, ई-केवाईसी, धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर गहन समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया को व्यवस्थित रूप से संचालित किया जाए। साथ ही खरीदे गए धान का समय पर उठाव और किसानों को समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिन लैम्प्स केंद्रों पर अधिप्राप्ति में गड़बड़ी की शिकायतें हैं, उनका निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया।
राशन वितरण में पारदर्शिता जरूरी: एनएफएसए एवं जेएसएफएसएस योजनाओं के तहत लाभुकों को दिए जा रहे राशन वितरण की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी पीडीएस डीलरों को निर्देश दिया कि वे समय पर राशन का उठाव करें और लाभुकों तक निर्धारित मात्रा में राशन पहुंचाना सुनिश्चित करें। सभी एमओ और बीडीओ को निर्देश दिया गया कि वे डीलरों का नियमित निरीक्षण करें ताकि कोई अनियमितता न हो। आधार सीडिंग और ई-केवाईसी में तेजी लाने के निर्देश: राशन कार्ड में आधार और मोबाइल नंबर सीडिंग की प्रगति की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने इस कार्य में तेजी लाने को कहा। साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि सभी राशन कार्डधारी लाभुकों का अनिवार्य रूप से ई-केवाईसी पूरा कराया जाए। बैठक में ये अधिकारीगण रहे मौजूद: बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी भीम उरांव, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।