Celebrating Family Importance on World Family Day at Murhu Coaching Center मुरहू में बच्चों को परिवार के महत्व और मूल्यों की दी गई जानकारी, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCelebrating Family Importance on World Family Day at Murhu Coaching Center

मुरहू में बच्चों को परिवार के महत्व और मूल्यों की दी गई जानकारी

विश्व परिवार दिवस के अवसर पर मुरहू के श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्रों को परिवार के महत्व और उसकी भूमिका समझाई गई। शिक्षक सकलदीप भगत ने बताया कि परिवार आत्मविश्वास और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 15 May 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
मुरहू में बच्चों को परिवार के महत्व और मूल्यों की दी गई जानकारी

मुरहू, प्रतिनिधि। विश्व परिवार दिवस के अवसर पर गुरुवार को मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को परिवार की महत्ता समझाई गई और समाज में इसकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के शिक्षक सह निदेशक सकलदीप भगत ने कहा कि परिवार केवल साथ रहने का स्थान नहीं है, बल्कि यह हमारे आत्मविश्वास, प्रेरणा और भावनात्मक विकास का स्रोत होता है। उन्होंने कहा कि परिवार हमें बिना शर्त प्यार करता है और हर स्थिति में हमारे साथ खड़ा रहता है। परिवार के सदस्यों के बीच आपसी सम्मान, विश्वास, देखभाल और सहयोग जैसे गुण हमें जीवन में आगे बढ़ने में सहायता करते हैं।

उन्होंने कहानियों के माध्यम से यह बताया कि समाज में परिवार की भूमिका कितनी अहम है और कैसे एक मजबूत परिवार समाज को जोड़ कर रखता है। इस अवसर पर बच्चों को परिवार के प्रत्येक सदस्य की जिम्मेदारी और उनकी अहमियत के बारे में बताया गया। यह भी समझाया गया कि घर में माता-पिता, भाई-बहन, दादा-दादी, सभी की भूमिकाएं कितनी महत्वपूर्ण होती हैं और उनका आपसी संबंध जीवन को सुंदर बनाता है। मौके पर शिक्षिका सावित्री और रिया सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया और पारिवारिक मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।