सीयूजे के एमबीए के 8 विद्यार्थियों को मिला प्लेसमेंट
रांची के केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) के एमबीए के 2023-25 बैच के आठ विद्यार्थियों का जीईपीएल कैपिटल में कैंपस प्लेसमेंट हुआ। यह एनआईएसएम और सीयूजे के बीच हुए एमओयू के तहत आयोजित किया गया।...

रांची, विशेष संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) के एमबीए के सत्र 2023-25 बैच के आठ विद्यार्थियों का जीईपीएल कैपिटल, में कैंपस प्लेसमेंट हुआ है। एनआईएसएम और सीयूजे के बीच हुए एमओयू के तहत यह कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किया गया। एनआईएसएम, सेबी का एक अंग है। जिन आठ विद्यार्थियों का चयन किया गया है, उनमें- संगम कुमार, लक्ष्मी कुमारी, नूतन प्रभात, स्मृति, गौरव सिंह, कुंदन कुमार, सुमित कुशवाहा, मनीष महतो शामिल हैं। कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और भविष्य में बेहतर कार्य करके विश्वविद्यालय और देश का नाम गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित किया। विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल अधिकारी डॉ नितेश भाटिया ने कहा कि इस बार अब तक 62 में से 34 विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट हुआ है।
इनमें से कई विद्यार्थियों का एक से अधिक कंपनियों में चयन हुआ है। प्लेसमेंट प्रमुख प्रो डीबी लाटा ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी। सीयूजे में कई कंपनियां अब तक आई हैं, इनमें प्रमुख हैं अमूल, एक्सिस बैंक, सेंट गोबैन, एचडीएफसी लाइफ, पैंटालूंस, त्रिवेणी अलमारी प्राईवेट लिमिटेड, ऐमीप्रो, लॉन्चड, प्लैनेट स्पार्क, ईएसएल वेदांता, बजाज फिनसर्व, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।