BJP Accuses Jharkhand Government of Disrespecting Women by Declaring 5 46 Lakh Ineligible for Manjiyan Samman Yojana एक से भी मंईयां राशि वसूली गई तो बर्दाश्त नहीं करेंगे : राफिया नाज, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBJP Accuses Jharkhand Government of Disrespecting Women by Declaring 5 46 Lakh Ineligible for Manjiyan Samman Yojana

एक से भी मंईयां राशि वसूली गई तो बर्दाश्त नहीं करेंगे : राफिया नाज

मंईयां सम्मान योजना में 5.46 लाख बहन-बेटियां अपात्र, गरीब बहनों-बेटियों को सिर्फ वोट बैंक की भेंट चढ़ाया

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 12 May 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
एक से भी मंईयां राशि वसूली गई तो बर्दाश्त नहीं करेंगे : राफिया नाज

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज ने आरोप लगाया है कि झारखंड सरकार द्वारा मंईयां सम्मान योजना से 5.46 लाख बहनों-बेटियों को अपात्र ठहराया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक भी बहन-बेटी से वसूली की गई तो भारतीय जनता पार्टी बहनों-बेटियों का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। राफिया ने कहा कि यह निर्णय हेमंत सोरेन सरकार की दोहरी नीति और वोट बैंक की राजनीति का स्पष्ट प्रमाण है। पहले इन गरीब बहनों-बेटियों को योजना में शामिल कर वोट बटोरे और अब चुनाव बाद उन्हें अपात्र बताकर अपमानित किया जा रहा। राफिया ने प्रश्न उठाया कि क्या यह एक पुरजोर राजनीतिक षड्यंत्र नहीं, जिसमें हेमंत सोरेन सरकार ने इन गरीब बहनों-बेटियों को सिर्फ वोट बैंक की भेंट चढ़ाया और चुनाव के बाद अपात्र घोषित कर उनका अपमान किया? राफिया ने कहा कि हेमंत सरकार पैसे देकर वोट लेती है, फिर सत्ता में आने के बाद वसूली करती है।

यही इनका असली चरित्र है। राफिया ने सवाल किया कि अगर ये बहन-बेटियां वास्तव में अपात्र थीं, तो उन्हें डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से राशि क्यों दी गई? क्या यह योजना नहीं, बल्कि धोखा थी? राफिया ने कहा कि अगर इनसे राशि वसूली की गई तो हम सड़क से सदन तक अपनी बहनों-बेटियों की आवाज को इतना बुलंद करेंगे कि सरकार को अपनी करनी पर पछताना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।