झारखंड के वित्त रहित टीचर्स के लिए खुशखबरी, अब बनेंगे सरकारी मास्टर
झारखंड के वित्त रहित टीचर्स के लिए राज्य सरकार ने खुशखबरी दी है। प्रदेश के लगभग 8 हजार वित्त रहित टीचर्स को जल्द ही सरकारी मास्टर बनाया जाएगा। इसकी जानकारी सोरेन सरकार के मंत्री ने दी है।
झारखंड के वित्त रहित टीचर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही इन टीचर्स को सरकारी मास्टर बनाया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश की कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने आज कहा कि राज्य के करीब आठ हजार वित्त रहित शिक्षकों को सरकारी शिक्षक के रूप में शीघ्र नियुक्त किया जाएगा। इस दौरान करीब 8 हजार वित्त रहित टीचर्स की नियुक्ति की जाएगी। इसके बाद इन टीचर्स को वेतनमान दिया जाएगा। आइये जानते हैं दीपिका पांडेय सिंह ने और क्या बताया है।
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि झारखंड सरकार वित्त रहित शिक्षा निति समाप्त कर सभी कार्यरत शिक्षकों को सरकारी वेतनमान देने का निर्णय ले लिया है। इस मामले पर जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इस बार टीचर्स को वेतनमान ही मिलेगा। राज्य सरकार 8000 वित्त रहित शिक्षकों को सरकारी शिक्षक के रूप में जल्द ही नियुक्त करने जा रही है। इससे करीब 8 हजार टीचर्स को फायदा पहुंचेगा। उन्हें वेतनमान भी दिया जाएगा।
इससे पहले मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से महागामा इंटरमीडिएट महाविद्यालय के शिक्षक समूह ने अपने भविष्य को लेकर मिलने और आग्रह करने पहुंचे थे। शिक्षकों ने कहा कि हम लोग वित्त रहित में 25 वर्षों से बिना वेतनमान के महाविद्यालय में कार्यरत हैं। अब हमलोग थक चुके हैं। आपके आने से हमलोगों को एक आशा की किरण जगी है। आपने विधानसभा में भी इसके निराकरण के लिए आवाज उठाया है। इस मामले पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी वेतनमान देने की बात कही है।
चुनाव आयोग ने आज हरियाणा के साथ जम्मू-कश्मीर के चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया। आयोग के ऐलान के पहले उम्मीद की जा रही थी कि झारखंड विधानसभा की चुनावों की तारीखों का ऐलान भी किया जाएगा। हालांकि, चुनाव आयोग ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के ही चुनावी तारीखों का ऐलान किया। इसमें जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में जबकि हरियाणा में एक ही चरण में मतदान होगा। झारखंड के चुनावों का ऐलान आयोग बाद में करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।