गोला में चार वाहन आपस में टकराया, दो घायल
रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग पर चोपादारु संधोय घाटी में शुक्रवार रात चार वाहनों के बीच टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला और हाइवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हाइवा ने मारुति कार को टक्कर मारने के बाद...

गोला, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग पर चोपादारु संधोय घाटी में शुक्रवार की देर रात एक साथ चार वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक महिला सहित हाइवा का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हाइवा का चालक स्टेयरिंग में बुरी तरह फंस गया, उसे कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। घटना के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बताया जाता है कि बोकारो से रांची की ओर जा रही मारुति कार संख्या जेएच 01 डीवाई 9636 को हाइवा संख्या जेएच 10 सीएस 4474 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
हाइवा के धक्के से मारुति कार करीब सौ फीट नीचे एक खेत में गिर गई। इस घटना में कार में सवार एक महिला के सिर में गंभीर चोट लगी है। कार को टक्कर मारने के बाद स्लैग डस्ट लदा हाइवा अनियंत्रित होकर सामने से आ रही एलपी ट्रक संख्या जेएच 02 एडब्ल्यू 9128 से टकरा गई। जिससे हाइवा चालक स्टेयरिंग में फंस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी बीच बोकारो की ओर जा रही एक ट्रेलर संख्या आरजे 36 जीए 4820 ने चावल लदे ट्रक को जोरदार ढंग से टक्कर मार दी। इस घटना में चारों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी। बोकारो की ओर जा रही एलपी ट्रक में एफसीआई का चावल लदा था। घटना के बाद घटना स्थल पर देर रात तक अफरा तफरी मची रही। इस बीच स्थानीय लोगों ने चावल की बोरी को लेकर भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस स्टेयरिंग में फंसे चालक को बचाने के लिए जद्दोजेहद करती रही। वहीं अंधेरे का फायदा उठाते हुए लाग चावल की कई बोरियों को लेकर फरार हो गए। पुलिस ने दुघर्टनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।