coronavirus update Most of the corona cases in India are of mild nature patients are being taken care of at home भारत में कोरोना वायरस के ज्यादातर मामले हल्के प्रकृति के, मरीजों की घर पर ही हो रही देखभाल, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newscoronavirus update Most of the corona cases in India are of mild nature patients are being taken care of at home

भारत में कोरोना वायरस के ज्यादातर मामले हल्के प्रकृति के, मरीजों की घर पर ही हो रही देखभाल

भारत में सबसे आम स्वरूप जेएन.1 बना हुआ है, जिसमें परीक्षण किए गए नमूनों का 53 प्रतिशत शामिल है, इसके बाद बीए.2 (26 प्रतिशत) और अन्य ओमिक्रॉन स्वरूप (20 प्रतिशत) का स्थान है।

Madan Tiwari पीटीआईSat, 24 May 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
भारत में कोरोना वायरस के ज्यादातर मामले हल्के प्रकृति के, मरीजों की घर पर ही हो रही देखभाल

Coronavirus: कुछ देशों में मामलों में वृद्धि के बीच आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि विभिन्न राज्यों में दर्ज किए गए ज्यादातर कोविड मामले हल्के प्रकृति के हैं और मरीजों की घर पर ही देखभाल दी जा रही है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने शनिवार को स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (डीएचआर) के सचिव और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर), डीजीएचएस और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के महानिदेशक के साथ कोविड-19 मामलों की समीक्षा की। कोविड-19 के कुछ मामले मुख्य रूप से केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक आदि राज्यों से सामने आए हैं।

सूत्रों के अनुसार, एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) और आईसीएमआर के अखिल भारतीय श्वसन वायरस निगरानी नेटवर्क के माध्यम से कोविड-19 समेत श्वसन संबंधी बीमारियों की निगरानी के लिए एक मजबूत अखिल भारतीय प्रणाली है। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, ''यह पाया गया है कि इनमें से ज्यादातर मामले हल्के प्रकृति के हैं और घर पर ही देखभाल की जा रही है।''

सूत्र ने कहा, ''यह भी उल्लेख किया जा सकता है कि हाल के दिनों में सिंगापुर, हांगकांग और अन्य देशों में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के संबंध में कुछ खबरें आई हैं।'' सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क है और अपनी विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है। इस बीच, आईएनएसएसीओजी के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 के नये उभरते स्वरूप एनबी.1.8.1 का एक मामला और एलएफ.7 के चार मामले सामने आए हैं।

आईएनएसएसीओजी के अनुसार, भारत में सबसे आम स्वरूप जेएन.1 बना हुआ है, जिसमें परीक्षण किए गए नमूनों का 53 प्रतिशत शामिल है, इसके बाद बीए.2 (26 प्रतिशत) और अन्य ओमिक्रॉन स्वरूप (20 प्रतिशत) का स्थान है। कई राज्यों के अधिकारियों ने शनिवार, 24 मई को और अधिक मामलों की सूचना दी। गत 19 मई तक देश में 257 सक्रिय मामले थे। दिल्ली में 23 नए मामले दर्ज किए गए, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में चार मामले सामने आए, तेलंगाना में एक की पुष्टि हुई। केवल मई में ही केरल में 273 मामले सामने आए।

महाराष्ट्र में, ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने कहा कि गंभीर मधुमेह से पीड़ित कोविड-19 से पीड़ित एक मरीज की ठाणे में अन्य बीमारियों के कारण मौत हो गई, जबकि शहर में शनिवार को संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।