GST Raids in Hathras Relief for Traders after Inspection at Metal Firm मेटल फैक्ट्री से मथुरा जीएसटी की टीमें सर्वे के बाद हुई रवाना, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsGST Raids in Hathras Relief for Traders after Inspection at Metal Firm

मेटल फैक्ट्री से मथुरा जीएसटी की टीमें सर्वे के बाद हुई रवाना

Hathras News - मेटल फैक्ट्री से मथुरा जीएसटी की टीमें सर्वे के बाद हुई रवानामेटल फैक्ट्री से मथुरा जीएसटी टीमें सर्वे के बादमेटल फैक्ट्री से मथुरा जीएसटी टीमें सर्वे

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSun, 25 May 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
मेटल फैक्ट्री से मथुरा जीएसटी की टीमें सर्वे के बाद हुई रवाना

कारोबाारियों ने ली राहत की सांस, रुहेरी में एक फैक्ट्री में पहुंची थी टीमें हाथरस। शुक्रवार को मथुरा जीएसटी की टीम ने शहर के अलीगढ रोड स्थित रुहेरी के निकट एक मेटल की फर्म पर छापा मारा। दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक टीमों ने सर्वे की कार्यवाही की। हाथरस शहर में कारोबारियों द्वारा बोगस फार्मो के जरिए कर चोरी की जाती है। इस कारण कभी जीएसटी तो कभी सेंट्रेल जीएसटी की टीमें हाथरस में दस्तक दे रही है। शुक्रवार को शहर के अलीगढ रोड स्थित रुहेरी में एक मेटल की फैक्ट्री मथुरा जीएसटी की टीम ने दोपहर को दो बजे सर्वे की कार्यवाही शुरु की।

रात दस बजे तक टीम ने सर्वे की कार्यवाही की। टीम ने फर्म से संबधित दस्तावेज व लैपटॉफ आदि को खंगाला। रात टीम दस बजे रवाना हो गई। तब जाकर कारोबारियों ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।