शिक्षक को गोली मारने के मामले में एक गिरफ्तार, जेल
जानकीनगर, एक संवाददाता। बीते 15 मई को जानकीनगर थाना अंतर्गत मध्य विद्यालय चैनपुरा में पदस्थापित शिक्षक जुनेद आलम को स्कूल जाने के क्रम में बाइक स

जानकीनगर, एक संवाददाता। बीते 15 मई को जानकीनगर थाना अंतर्गत मध्य विद्यालय चैनपुरा में पदस्थापित शिक्षक जुनेद आलम को स्कूल जाने के क्रम में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने दो गोली मारकर जख्मी कर दिया था। इस संबंध में जानकीनगर थाना में मामला दर्ज करते हुए उक्त घटना के उद्वेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान एवं चकमका ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार के साथ एक एसआईटी का गठन किया गया था। गठित टीम के द्वारा मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए इस घटना के साजिश करता मो. इंजार पिता हसीद निवासी वीरनगर टपड़ा टोला वार्ड नंबर 11 थाना भरगामा जिला अररिया को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया गया है कि पांच डिसमिल जमीन को लेकर इनके एवं ग्रामीण मो. असलम के बीच विवाद चल रहा था। जिसमें शिक्षक जुनेद आलम द्वारा पंचायती में इनके पक्ष में फैसला देने के लिए दो लाख रुपए का मांग किया गया और नहीं देने पर असलम से मारपीट का केस कर दिया गया। इससे परेशान होकर उसने सबक सिखाने के लिए चचेरे भाई मो. मकतुब के साथ घटना को अंजाम दिया। साजिश के तहत प्लान तैयार किया गया। मोहम्मद मकतुब द्वारा अपने अन्य सहयोगी शूटर के द्वारा पैसा लूटने के बहाने गोली मार दिया गया था। इस काम के लिए गिरफ्तार मो. इंजार के द्वारा गोली मारने के लिए एक लाख रुपए देने की बात कही गई थी जिसमें अग्रिम के रूप में मो. मकतुब के फोन पे के माध्यम से 37000 रुपए भेजा गया है शेष रुपया काम होने के बाद देने की बात हुई थी। घटना में सम्मिलित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं गिरफ्तार मो. इंजार पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।